छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर:निर्माणाधीन जवाहर बाजार में जल्द पूरा होगा काम, मेयर ने किया निरीक्षण - व्यापारियों को आश्वासन

शनिवार को महापौर एजाज ढेबर ने निर्माणाधीन जवाहर बाजार का निरीक्षण किया. व्यापारियों को जल्द से जल्द दुकानें हैंडओवर कर दी जाएंगी.

mayor-ejaz-dhebar-inspected-under-construction-jawahar-market
मेयर ने किया निरीक्षण

By

Published : Jun 14, 2020, 4:29 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 7:52 AM IST

रायपुर:लंबे समय से निर्माणाधीन जवाहर बाजार शनिवार को महापौर एजाज ढेबर निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने देरी से चल रहे इस निर्माण कार्य के लिए नराजगी जताई है. इसके साथ ही जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं. निरीक्षण के दौरान महापौर ने निर्माण कार्यों परखा साथ ही इसकी जानकारी भी ली है.

मेयर ने किया निरीक्षण

मेयर एजाज ढेबर ने बताया कि जवाहर बाजार का प्रोजेक्ट व्यापारियों को 1 साल में पूरा करके देना था. लेकिन पिछले 2 साल से यह काम नहीं हो पाया है. जिसके कारण व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है. जिसके बाद बाकी बचे कामों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

पढ़ें:SPECIAL: छत्तीसगढ़ में भी उठी चाइनीज प्रोडक्ट के बहिष्कार की मांग, जानिए ग्राहकों और दुकानदारों की राय

1 महीने में पजेशन
मेयर एजाज ढेबर ने कहा कि जवाहर बाजार एक बड़ा प्रोजेक्ट है. लॉकडाउन के कारण व्यापारी वर्ग खासा परेशान चल रहा है. नगर निगम ने कहा था कि 1 साल में प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा. लेकिन समय बढ़ते-बढ़ते 3 साल बीत गए. लेकिन व्यापारियों को पजेशन नहीं मिली है. फिलहाल काम तेजी से पूरा हो रहा है. वहीं 1 महीने में व्यापारी अपनी पजेशनव्यापार शुरू कर सकते हैं. फिलहाल 42 व्यापारी हैं, जो वहां काम शुरू करेंगे. इसमें सबसे बड़ी अच्छी बात यह है कि व्यापारियों का नामांकन नहीं हो रहा था, लेकिन हमने व्यापारियों का नामांकन करवाया है. जिससे नगर निगम को राजस्व का फायदा भी हुआ है. व्यापारियों को जल्द से जल्द दुकानें हैंडओवर कर दी जाएंगी. जहां वे अपना व्यापार शुरू कर सकेंगे.

Last Updated : Jun 14, 2020, 7:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details