रायपुरःछ्त्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. इसी बीच रायपुर शहर के महापौर एजाज ढेबर ने आम जनता और कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों से अपील की है. इस अपील में उन्होंने कहा है कि शहर में कोविड अस्पतालों में रोजाना मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में जो मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जिन्हें दवाइयों की जरूरत नहीं है वह बची हुई दवाइयों को वापस लौटा दें.
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि रायपुर इंडोर स्टेडियम में बनाए गए कोविड सेंटर से कई मरीज ठीक होकर घर वापस जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने स्वस्थ्य हो चुके लोगों से अपील किया है कि, बची हुई दवाइयों को इंडोर कोविड सेंटर में बने काउंटर पर लाकर डोनेट कर दें.