छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर:महापौर ने दिए मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजरी रोकने के निर्देश - मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी में रोक

महापौर एजाज ढेबर ने मेडिकल स्टोर में मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजरी रोकने के लिए नगर निगम कार्यालय में मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की है.

Mayor and Medical Association team meeting of Corona Virus in Raipur
कोरोना पर महापौर ने ली बैठक

By

Published : Mar 21, 2020, 11:02 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 11:08 PM IST

रायपुर: राजधानी के मेडिकल स्टोर में मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी को रोकने के लिए महापौर एजाज ढेबर ने शनिवार को नगर निगम कार्यालय में मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की.

मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजरी को लेकर महापौर ने ली मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक

इन दिनों शहर के मेडिकल स्टोर में सैनिटाइजर और मास्क की हो रही कालाबाजारी के लिए महापौर एसोसिएशन के सदस्यों को हिदायत दी है कि 'शहर के किसी भी प्रकार से मास्क और सैनिटाइजर में कालाबाजारी ना की जाए. अगर ऐसी विषम परिस्थितियों में भी अगर कोई पैसा कमाने की सोच रहा है तो यह गलत है.' मेयर ने बताया कि 'इसकी मॉनिटरिंग के लिए टीम भी बनाई गई है. ज्यादा कीमत पर सैनिटाइजर और मास्क बेचने वालों का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा.'

पढ़ें- कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन का कदम, बंद कराई गई दुकानें

महापौर ने कहा है कि 'शहर में मेडिकल स्टोर में किसी भी प्रकार से सैनिटाइजर और मास्क की कमी ना हो इसके लिए भी मेडिकल एसोसिएशन मेंबरों से अपील की गई है'.

Last Updated : Mar 21, 2020, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details