रायपुर: राजधानी के मेडिकल स्टोर में मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी को रोकने के लिए महापौर एजाज ढेबर ने शनिवार को नगर निगम कार्यालय में मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की.
इन दिनों शहर के मेडिकल स्टोर में सैनिटाइजर और मास्क की हो रही कालाबाजारी के लिए महापौर एसोसिएशन के सदस्यों को हिदायत दी है कि 'शहर के किसी भी प्रकार से मास्क और सैनिटाइजर में कालाबाजारी ना की जाए. अगर ऐसी विषम परिस्थितियों में भी अगर कोई पैसा कमाने की सोच रहा है तो यह गलत है.' मेयर ने बताया कि 'इसकी मॉनिटरिंग के लिए टीम भी बनाई गई है. ज्यादा कीमत पर सैनिटाइजर और मास्क बेचने वालों का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा.'