छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इस शहर में जब पहुंची कोरोना वैक्सीन, मेयर गाड़ी के आगे दंडवत हो गए - 100 लोगों को वैक्सीन

रायपुर में कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. इसे में लोगों में खुशी का माहौल है. महापौर एजाज ढेबर ने कोरोना वैक्सीन की गाड़ी को दंडवत प्रणाम किया. महापौर ने लोगों को जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

mayor-ajaz-dhebar-salutes-corona-virus-vaccine-in-raipur
मेयर एजाज ढेबर ने कोरोना वैक्सीन की गाड़ी को किया दंडवत प्रणाम

By

Published : Jan 13, 2021, 9:18 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 10:08 PM IST

रायपुर: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप राजधानी रायपुर पहुंची. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के गेट नंबर 4 से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप निकाली गई. महापौर एजाज ढेबर ने कोरोना वैक्सीन के वाहन को दंडवत प्रणाम किया. साथ ही लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

मेयर एजाज ढेबर ने गाड़ी को किया प्रणाम

पढ़ें: कोरोना वैक्सीन वितरण में नहीं हो पाएगी हेरफेर, पीएम मोदी की ये टीम रख रही है नजर

पहले चरण में छत्तीसगढ़ में 2,67000 हजार स्वास्थ्यकर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि पहले चरण में वैक्सीन के लिए प्रदेशभर में 1339 बूथ बनाए गए हैं. पहले दिन 99 बूथों पर टीकाकरण शुरू होगा.

कोरोना वैक्सीन की गाड़ी को किया दंडवत प्रणाम

पढ़ें: कोविड-19 वैक्सीन के परिवहन अभियान में विस्तारा शामिल हुई

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप से खुशी का माहौल

टीएस सिंहदेव ने बताया एक बूथ पर प्रतिदिन 100 लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी की गई है. कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्टर किया गया है. उन्हें ही वैक्सीन दी जाएगी. कोरोना वैक्सीन की पहली खेप से लोगों में खुशी का माहौल है. इस दौरान रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 13, 2021, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details