रायपुर: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप राजधानी रायपुर पहुंची. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के गेट नंबर 4 से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप निकाली गई. महापौर एजाज ढेबर ने कोरोना वैक्सीन के वाहन को दंडवत प्रणाम किया. साथ ही लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
पढ़ें: कोरोना वैक्सीन वितरण में नहीं हो पाएगी हेरफेर, पीएम मोदी की ये टीम रख रही है नजर
पहले चरण में छत्तीसगढ़ में 2,67000 हजार स्वास्थ्यकर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि पहले चरण में वैक्सीन के लिए प्रदेशभर में 1339 बूथ बनाए गए हैं. पहले दिन 99 बूथों पर टीकाकरण शुरू होगा.