छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: महापौर एजाज ढेबर के भतीजे पर मारपीट का आरोप, FIR की तैयारी में पीड़ित - जान से मार देने की धमकी

मैट्स यूनिवर्सिटी में मारपीट के मामले में पीड़ित ने महापौर एजाज ढेबर के भतीजे पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

Mayor ajaz Dhebar nephew accused of assault in raipur
एजाज ढेबर के भतीजे पर मारपीट का आरोप

By

Published : Feb 13, 2020, 6:41 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 11:41 PM IST

रायपुर: पंडरी बस स्टैंड स्थित मैट्स यूनिवर्सिटी में मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें पीड़ित छात्र दिवाकर झा जो M.Scप्रथम वर्ष का छात्र है. पीड़ित छात्र का कहना है कि 'नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर ने उसपर धारदार हथियार से हमला किया है, इसके कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं'.

एजाज ढेबर के भतीजे पर मारपीट का आरोप

पीड़ित छात्र दिवाकर झा का कहना है कि 'महापौर के भतीजे ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की है. इतना ही नहीं आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है.' पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकी देते हुए कहा है कि 'तुम मुझे नहीं जानते हो मैं महापौर का भतीजा हूं, मैं जैसा चाहूंगा वैसा ही इस यूनिवर्सिटी में होगा. अगर मेरे हिसाब से नहीं चलोगे तो यूनिवर्सिटी से निकाल दिए जाओगे'.

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
मामले में मैट्स यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार गोकुल नंदा पंडा का कहना है कि 'दोनों पक्षों में विवाद की बात सामने आई है, लेकिन विवाद किस कारण से हुआ यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. दोनों पक्षों को बुलाकर बयान लिया जाएगा, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

Last Updated : Feb 13, 2020, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details