रायपुर: पंडरी बस स्टैंड स्थित मैट्स यूनिवर्सिटी में मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें पीड़ित छात्र दिवाकर झा जो M.Scप्रथम वर्ष का छात्र है. पीड़ित छात्र का कहना है कि 'नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर ने उसपर धारदार हथियार से हमला किया है, इसके कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं'.
रायपुर: महापौर एजाज ढेबर के भतीजे पर मारपीट का आरोप, FIR की तैयारी में पीड़ित - जान से मार देने की धमकी
मैट्स यूनिवर्सिटी में मारपीट के मामले में पीड़ित ने महापौर एजाज ढेबर के भतीजे पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
पीड़ित छात्र दिवाकर झा का कहना है कि 'महापौर के भतीजे ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की है. इतना ही नहीं आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है.' पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकी देते हुए कहा है कि 'तुम मुझे नहीं जानते हो मैं महापौर का भतीजा हूं, मैं जैसा चाहूंगा वैसा ही इस यूनिवर्सिटी में होगा. अगर मेरे हिसाब से नहीं चलोगे तो यूनिवर्सिटी से निकाल दिए जाओगे'.
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
मामले में मैट्स यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार गोकुल नंदा पंडा का कहना है कि 'दोनों पक्षों में विवाद की बात सामने आई है, लेकिन विवाद किस कारण से हुआ यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. दोनों पक्षों को बुलाकर बयान लिया जाएगा, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.'