रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में सोमवार को झमाझम बारिश हुई है, जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं तेज बारिश की वजह से राजधानी रायपुर में भी कई इलाकों में जलभराव की स्थिति रही, जिसके कारण कई सड़कें जलमग्न हो गईं. सड़कों पर चलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
राजधानी के जयस्तंभ चौक, पुराना कॉफी हाउस, जलविहार कॉलोनी, समता कॉलोनी, मोती बाग चौक पर सड़क में बारिश का पानी भर गया. महापौर एजाज ढेबर ने जलभराव का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान महापौर ने नालों पर निर्मित पाटों को तोड़ने और नालों की सघन सफाई करने के निर्देश दिए हैं.
कांकेर में भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
अभियान चलाकर तोड़ा जाएगा नालों पर बना पाटा
महापौर ने समता कॉलोनी मुख्य मार्ग का निरीक्षण कर घरों और दुकानों के बाहर बनाए गए बड़े-बड़े पाटों को तोड़ने, अभियान चलाकर नालों की सफाई करवाने के निर्देश दिए हैं. वहीं शहर के मुख्य जयस्तंभ चौक के पास राज टॉकीज से मुंबई मार्केट जाने वाले अंडरग्राउंड नालों की मशीन लगाकर सफाई की गई.