छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पानी-पानी हुई राजधानी, जलजमाव ने बढ़ाई परेशानी - Mayor ajaz Dhebar

राजधानी रायपुर में तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति रही. जिसके कारण कई सड़कें जलमग्न हो गईं. इससे लोगों को काफी परेशानियां हुईं. इसे देखते हुए मेयर एजाज ढेबर ने नालियों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों को कई निर्देश दिए.

mayor-ajaz-dhebar-inspected-drains-in-raipur
मेयर ने नालियों का निरीक्षण किया

By

Published : Jun 23, 2020, 3:03 AM IST

Updated : Jun 23, 2020, 10:47 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में सोमवार को झमाझम बारिश हुई है, जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं तेज बारिश की वजह से राजधानी रायपुर में भी कई इलाकों में जलभराव की स्थिति रही, जिसके कारण कई सड़कें जलमग्न हो गईं. सड़कों पर चलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पानी-पानी हुई राजधानी

राजधानी के जयस्तंभ चौक, पुराना कॉफी हाउस, जलविहार कॉलोनी, समता कॉलोनी, मोती बाग चौक पर सड़क में बारिश का पानी भर गया. महापौर एजाज ढेबर ने जलभराव का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान महापौर ने नालों पर निर्मित पाटों को तोड़ने और नालों की सघन सफाई करने के निर्देश दिए हैं.

नालियों की सफाई

कांकेर में भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

अभियान चलाकर तोड़ा जाएगा नालों पर बना पाटा
महापौर ने समता कॉलोनी मुख्य मार्ग का निरीक्षण कर घरों और दुकानों के बाहर बनाए गए बड़े-बड़े पाटों को तोड़ने, अभियान चलाकर नालों की सफाई करवाने के निर्देश दिए हैं. वहीं शहर के मुख्य जयस्तंभ चौक के पास राज टॉकीज से मुंबई मार्केट जाने वाले अंडरग्राउंड नालों की मशीन लगाकर सफाई की गई.

भारी बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, चोरहा नाला का पुल टूटा

चक्रीय चक्रवाती घेरों के कारण होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका उत्तर पंजाब से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक, हरियाणा दक्षिण, उत्तर प्रदेश, झारखंड और उत्तर तटीय ओडिशा तक 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. वहीं एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर अंदरूनी ओडिशा के ऊपर 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इसके अलावा एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.

रायगढ़: पहली ही बारिश में धंसी सड़क, ठेकेदार पर घटिया निर्माण का आरोप

छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इन मौसमी तंत्रों के प्रभाव से उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है. साथ ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details