रायपुर: नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर और नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने मंगलवार को गोल बाजार का निरीक्षण किया. नगर निगम इस इलाके को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट बाजार बनाने की योजना बना रहा है. ऐसे में व्यापारियों के साथ चर्चा का दौर शुरू हो चुका है. लगातार महापौर व्यापारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. महापौर व्यापारियों को दुकानों के मालिकाना हक दिलाने की बात भी कह रहे हैं.
ETV भारत से बातचीत के दौरान महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि अभी प्रारंभिक चर्चा व्यापारियों से की जा रही है. निश्चित तौर पर यह बाजार स्मार्ट बाजार बनेगा. जवाहर बाजार प्रोजेक्ट लगभग पूरा हो चुका है. ऐसे में अगला प्रोजेक्ट गोल बाजार का ही होगा. गोल बाजार को लेकर हमारी ओर से आर्किटेक्ट ड्राइंग और डिजाइन तैयार किए जा रहे हैं.
पढ़ें: राजनांदगांव: 11 आईटीबीपी जवान समेत 20 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि