रायपुर: नगर निगम के नए परिषद के 1 साल पूरे होने पर महापौर एजाज ढेबर ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किए गए 1 साल के कामों की समीक्षा की. साथ ही आने वाले कामों की रणनीतियां बनाई. इसमें प्रमुख रूप से नगर-निगम ने लोगों की समस्याओं के निदान के लिए नई योजना बनाई. योजना का नाम 'भूपेश बघेल की शहरी सरकार आपके द्वार रखा गया' है.
27 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा यह कार्यक्रम
महापौर एजाज ने बताया कि शहरी सरकार आपके द्वार योजना के तहत जनता के बीच जाकर शिविर लगाएंगे. इस दौरान उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. मेयर ने बताया कि 1 महीने के इस कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा इतिहास में पहली बार ऐसा फैसला लिया गया है. इसमें कमिश्नर से लेकर चपरासी और महापौर से लेकर पार्षद तक सभी साइकिल से ही भ्रमण करेंगे. जिन्हें इससे समस्या है वो रिक्शा से कार्यालय पहुंचेंगे.