रायपुर: दिल्ली (Delhi)से वापस लौटे रायपुर(Raipur) महापौर एजाज ढेबर (Mayor Aijaz Dhebar) का एयरपोर्ट (Airport) पर जोरदार स्वागत (Warm welcome) हुआ है. स्वच्छता रैंकिंग (Cleanliness ranking) में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और रायपुर (Raipur) को शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मान मिलने पर उन्होंने खुशी जताई है. महापौर(Mayor) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दिल्ली से वापस लौटे Mayor Aijaz Dhebar, स्वच्छता अवॉर्ड मिलने पर जताई खुशी - सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज
महापौर एजाज ढेबर (Mayor Aijaz Dhebar) का रायपुर (Raipur) एयरपोर्ट (Airport) पर जोरदार स्वागत (Warm welcome) हुआ.
![दिल्ली से वापस लौटे Mayor Aijaz Dhebar, स्वच्छता अवॉर्ड मिलने पर जताई खुशी Expressed happiness on getting cleanliness award](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13697219-thumbnail-3x2-samp.jpg)
स्वच्छता अवॉर्ड मिलने पर जताई खुशी
दिल्ली से वापस लौटे एजाज ढेबर
रायपुर को सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज (Safai Mitra Safety Challenge) में देश में चौथा स्थान मिला है. इस मौके पर महापौर एजाज ढेबर ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है.
Last Updated : Nov 21, 2021, 6:49 PM IST