रायपुर : भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दिन रथ यात्रा नहीं निकल पाई, लेकिन फिर भी भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे. इस दौरान रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर भी भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने पूजा अर्चना की.
महापौर एजाज ढेबर पहुंचे मंदिर बातचीत में महापौर एजाज ने कहा कि, 'भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नहीं निकल पाई, लेकिन फिर भी भक्त दर्शन करने मंदिर आ रहे हैं. क्योंकि विश्वभर में कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है. हम सभी ने महाप्रभु से कामना की है कि हमारे प्रदेश में और पूरे देश में कोरोना वायरस से मुक्ति मिले'. 'किसान और व्यापारी सभी खुश रहेंगे' उन्होंने कहा कि, 'जैसा पहले हमारा जीवन था उसी तरह हमारी जीवन शैली चलती रहे. वहीं लगातार हो रही बारिश इस बात का संकेत है कि भगवान जगन्नाथ अपने भक्तों पर कृपा रखे हुए हैं. जिस तरह से बारिश हो रही है उससे ऐसा लग रहा है कि भगवान के आशीर्वाद से चारों ओर खुशहाली रहेगी, किसान और व्यापारी सभी खुश रहेंगे'.
पढ़ें :रायपुर: कोरोना संकट की वजह से नहीं हुई रथ यात्रा, भक्तों ने मंदिर के बाहर की पूजा-अर्चना
'प्रदेश और देश खुशहाल रहे'
महापौर ने बताया कि, 'कोरोना वायरस के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंदिर नहीं पहुंच पाए. उनकी तरफ से भी मैं प्रदेश की जनता को जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं दे रहा हूं. भगवान जगन्नाथ सभी भक्तों को दर्शन देने के लिए मंदिर से निकलते हैं और लोगों की जो मनोकामना होती है उसे पूरा करते हैं. हमने भी भगवान से कामना की है कि हमारा प्रदेश और देश खुशहाल रहे'.
गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में
बता दें कोरोना संक्रमण का असर हर क्षेत्र में दिख रहा है. करीब तीन महीने से किए गए लॉकडाउन के दौरान कई त्योहार भी प्रभावित रहे. राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में हर साल बड़े ही धूमधाम से रथयात्रा निकाली जाती थी. इतना भव्य आयोजन किया जाता था कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी इसमें शामिल होने पहुंचते थे, लेकिन इस साल रथ यात्रा की रौनक देखने नहीं मिली. मंदिर के पट बंद होने के बावजूद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने मंदिर पहुंचे.