छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम के जन्मदिवस पर महापौर एजाज ने दिव्यांग बच्चों को बांटे ट्राईसाइकिल, गिफ्ट और चॉकलेट - एजाज ढेबर गिफ्ट और चॉकलेट बांटे

महापौर एजाज ढेबर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 59वें जन्मदिवस के अवसर पर दिव्यांगों बच्चों को ट्राईसाइकिल, गिफ्ट और चॉकलेट बांटे. साथ ही पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और सफाईकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स के तौर पर सम्मानित किया गया.

aijaz dhebar
जन्मदिवस पर गिफ्ट बांटे

By

Published : Aug 24, 2020, 10:34 AM IST

Updated : Aug 24, 2020, 12:04 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 59वें जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए. रायपुर में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और सफाईकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स के तौर पर सम्मानित किया गया. वहीं महापौर एजाज ढेबर ने मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, गिफ्ट और चॉकलेट बांटे.

महापौर एजाज ने दिव्यांग बच्चों को बांटे ट्राईसाइकिल, गिफ्ट और चॉकलेट
महापौर ने बताया कि पहले से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आदेश था कि उनका जन्मदिन सादगी पूर्ण ढंग से मनाया जाए. इसलिए उनके जन्मदिवस पर वृद्ध आश्रम के वृद्धों और दिव्यांग को ट्राईसाइकिल के साथ-साथ उनको सुनने के लिए उपकरण भी बांटे गए. साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को चॉकलेट और गिफ्ट भी दिया गया.

पढ़ें :सरगुजा: CM भूपेश बघेल के जन्मदिन पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने काटा केक, खुद बजाया मांदर

हाईटेक एंबुलेंस भी की गई भेंट
महापौर ढेबर ने बताया कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर प्रदेश की पहली वेंटिलेटर युक्त आधुनिक सुविधा वाली एंबुलेंस लॉच की गई है, जो 70 वार्डों में कोरोना वायरस को आपातकालीन समय के दौरान अस्पताल लाने का काम करेगी. नगर-निगम की तरफ से सभी स्वास्थ्य विभाग को संचालित करने के लिए यह एंबुलेंस हैंडओवर कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों को प्रदेश में पहली नि:शुल्क वेंटिलेटर सुविधा से युक्त एंबुलेंस की सेवाएं दी जाएगी.

सीएम के जन्मदिवस पर गिफ्ट बांटे
एंबुलेंस को हरी झंडी

रायपुर नगर निगम द्वारा यह एंबुलेंस पुणे की कंपनी से खरीदा गया है, जिसकी कीमत 16 लाख 25 हजार रुपये है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके जन्म दिवस के अवसर पर इसे हरी झंडी दिखाकर लॉच किया है.

सीएम के जन्मदिवस पर गिफ्ट बांटे

खाद्य मंत्री ने बजाया मांदर

बता दें CM भूपेश के जन्मदिन के मौके पर अंबिकापुर सर्किट हाउस में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस पौधरोपण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे खाद्य मंत्री मांदर बजा रहे कलाकारों को देखकर खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने खुद मांदर बजाना शूरू कर दिया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मांदर की थाप पर जमकर थिरके. मंत्री ने सर्किट हाउस परिसर में पौधरोपण किया.

Last Updated : Aug 24, 2020, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details