रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गई. एक धर्म विशेष के लोगों ने दूसरे धर्म विशेष के लोगों को भारी संख्या में घेर लिया. इसके बाद धर्मांतरण कराने का आरोप लगाने लगे. पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी. फिर मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस के अफसर दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उसके बाद दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की गई. घंटों मशक्कत के बाद पुलिस किसी तरह मामले को शांत कराने में कामयाब हुई, लेकिन इस बीच जमकर नारेबाजी देखने को मिली.
धर्मांतरण पर रायपुर में बढ़ा विवाद, पुलिस की दखल से मामला हुआ शांत - धर्मांतरण पर रायपुर में बढ़ा विवाद
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर धर्मांतरण पर विवाद हो गया. लेकिन मौके पर पहुंची रायपुर पुलिस ने मामले को संभाल लिया और लोगों को शांत कराया.
यह भी पढ़ें:आईटीबीपी की ट्रेनिंग से कोंडागांव के युवाओं को मिला नया जीवन, बस्तर फाइटर्स में हुआ चयन
क्या है मामला:राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाठागांव इलाकों का मामला बताया जा रहा है. जिसमें एक समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे समुदाय विशेष पर धर्मांतरण का आरोप लगाया है. इसकी खबर फैलते ही बड़ी संख्या में धर्म विशेष के लोग भाठागांव में विरोध करने पहुंचने लगे. इस बीच एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही थी. हालांकि मौके पर पश्चिम एएसपी डीसी पटेल, सीएसपी राजेश चौधरी समेत पुलिस के जवान पहुंच गए, जिनकी सूझबूझ से एक बड़े विवाद की चिंगारी उठने से पहले ही उसे बुझा दिया गया.
कुछ महीने पहले भी हुआ था विवाद :कुछ महीने पहले पुरानी बस्ती थाने में धर्मांतरण को लेकर मारपीट का मामला सामने आया था. जिसमें एक धर्म विशेष के लोगों की थाने के अंदर मारपीट कर दी गई थी. जिससे प्रदेश की सियासत गरमा गई थी. उस मामले पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों आमने-सामने हो गए थे. इतना ही नहीं बल्कि भाजपाई सरकार को घेरने की भरपूर कोशिश की थी. ये वही मामला है जिसमें रायपुर के तत्कालीन एसएसपी, सीएसपी और टीआई भी नप गए थे.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी:इस मामले को लेकर पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया "पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत भाठागांव इलाके में 2 धर्म विशेष के लोगों के बीच विवाद की सूचना मिली. जिसके बाद तत्काल पुलिस टीम वहां पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइस दिया गया. फिलहाल मामला शांत हो गया है."