रायपुर:रायपुर में शनिवार को माता कौशल्या महोत्सव का आगाज हो चुका है. रविवार को कविता पौडवाल और मैथिली ठाकुर अपने गीतों से समां बांधेंगी. व्योमेश शुक्ल के श्रीराम की शक्ति पूजा कार्यक्रम का मंचन भी किया जाएगा.
महोत्सव में आकर्षण का केन्द्र: कौशल्या महोत्सव कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की महिलाएं स्टॉल लगाकर छत्तीसगढ़ी कला का प्रदर्शनी करेंगी. इन स्टॉल्स में छत्तीसगढ़ी कला से निर्मित वस्तुओं को बेचने के अलावा इनका प्रचार किया जाएगा. यहां छोटे छोटे 9 स्टॉलों को लगाया गया है. इन स्टॉलों में बिक रही वस्तुओं में छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक दिखेगी. महोत्सव के लिए एक भव्य मंच बनाया गया है. मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन कैफे तैयार किया गया है. इस कैफे में सैलानी छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लुत्फ उठा रहे हैं.