रायपुर :जयस्तंभ चौक में 25 जनवरी की रात CAA और NRC के विरोध में 'संविधान बचाओ देश बचाओ' के लिए बड़ा प्रदर्शन किया गया. ये कार्यक्रम 25 जनवरी के रात भर चला जिसमें मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
रात भर चलने वाले इस विरोध प्रदर्शन में रंगकर्मियों ने नाटकों के जरिए लोगों को संदेश दिया, जिसमें 'लब आजाद है' नाटक का प्रदर्शन किया गया. इसमें अलग-अलग कलाकारों ने प्रस्तुति दी. इस दौरान रात 12 बजे संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई. सभी लोगों ने संविधान की शपथ ली.