रायपुर के फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान - fire in industrial area of raipur
रायपुर के कचना इलाके की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है. आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. यह आग इतनी भयंकर है कि, 4 से 5 किलोमीटर दूर तक आग से उड़ता हुआ धुंआ नजर आ रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंच चुकी है. जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. जानकारी के मुताबिक खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना इलाका में स्थित आदित्य फोम कंपनी में यह आग लगी है. फोम फैक्ट्री में अचानक हुई इस भीषण आगजनी की घटना से लाखों रुपए का समान जलकर खाक हो चुका है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.