छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, एसएसपी ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल (Mass transfer in police department in Raipur) हुआ है. देर शाम कई एसआई, एएसआई और प्रधान आरक्षकों का थोक के भाव में तबादला हुआ है. यह आदेश रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया है.

पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला
पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला

By

Published : Jan 18, 2022, 11:07 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल (Mass transfer in police department in Raipur) हुआ है. देर शाम कई एसआई, एएसआई और प्रधान आरक्षकों का थोक के भाव में तबादला हुआ है. यह आदेश रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया है. आदेश के मुताबिक 24 एसआई, 42 एएसआई और 69 प्रधान आरक्षक समेत कुल 163 जवानों का ट्रांसफर किया गया है. इसके साथ ही एसएसपी ने सभी को तत्काल प्रभाव से नवीन स्थानों पर पदस्थापना के आदेश दिए हैं.




इन थानों के बदले 2-2 एसआई
रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जिले के 24 एसआई का तबादला जारी किया है. जिसमें से टिकरापारा, खमतराई, मौदहापारा, धरसीवां, सिविल लाइन, उरला और आरंग थाने में पदस्थ 2-2 एसआई स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है. इन 24 एसआई में से एक महिला अफसर का भी तबादला हुआ है. लाइन में तैनात एसआई चित्ररेखा साहू को अब महिला थाने में पदस्थ किया गया.


इस थाने से बदले गए सबसे अधिक एएसआई
राजधानी रायपुर की यदि बात की जाए तो बीते कुछ सालों में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. जिले के थानों में गुढ़ियारी एक ऐसा थाना है, जहां अक्सर चाकूबाजी, हत्या, चोरी और मारपीट के मामले सामने आते हैं. इस थाना में पदस्थ सबसे अधिक एएसआई का तबादला हुआ है. एसएसपी द्वारा जारी तबादला आदेश के मुताबिक 6 एएसआई का ट्रांसफर हुआ. जानकारों की माने तो यहां पदस्थ कुछ अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर अफसर नाराज भी चल रहे थे. शायद यही वजह है कि यहां के कुछ अफसरों को लाइन में भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details