छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही विधानसभा सीट ST उम्मीदवार के लिए आरक्षित, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी - मरवाही विधानसभा की सीट अनुसूचित जनजाति

मरवाही विधानसभा की सीट अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए आरक्षित है. चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने जानकारी दी है.

marwahi-assembly-seat-reserved-for-scheduled-tribe-candidate
मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले

By

Published : Sep 29, 2020, 9:57 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 11:00 PM IST

रायपुर: मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर तारीखों का एलान कर दिया गया है. चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने जानकारी देते हुए कहा कि मरवाही विधानसभा की सीट अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए आरक्षित है. निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने जानकारी दी

पढ़ें:मरवाही विधानसभा उप चुनाव: मरवाही में बजा चुनावी बिगुल, किसे चुनेगी जनता

इस तरह होगी चुनाव प्रक्रिया पूरी

  • 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी.
  • 16 अक्टूबर को नामांकन भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.
  • 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्कूटनी की जाएगी.
  • 19 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख तय की गई है.
  • 3 नवंबर को मतदान होगा.
  • 10 नवंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.

पढ़ें:कवर्धा की तर्ज पर पंडरिया क्षेत्र के व्यापारियों को सहायता देने की मांग, मंत्री और विधायक को लिखा पत्र

एक मतदान केंद्र में 1 हजार होंगे मतदाता

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 237 मूल मतदान केंद्र, 49 सहायक मतदान केंद्रों सहित कुल 286 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. सभी मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित है. विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान मतदान केंद्रों की संख्या 237 थी. विधानसभा क्षेत्र में 126 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते एक मतदान केंद्र में अधिकतम मतदाताओं की संख्या को 1000 तक सीमित किया गया है. प्रत्येक मतदान केंद्र को मतदान दिवस के एक दिन पहले सैनिटाइज किया जाएगा. बता दें छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद से सीट खाली है. छत्तीसगढ़ की तीनों प्रमुख पार्टियां यहां जीत का दावा कर चुकी है.

Last Updated : Sep 29, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details