रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा विश्व जूझ रहा है. इस महमारी से निपटने के लिए हर कोई संघर्ष कर रहा है और हर किसी की एक कहानी है. एक तरफ जहां बड़े बिजनेसमैन या संभ्रांत लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं, वहीं आम नागरिक भी दूसरों की सहायता के लिए जितना बन पड़ रहा है, उतना कर रहे हैं. इन्हीं मे से एक हैं बस्तर के नक्सली हमले में शहीद जवान उपेंद्र साहू की पत्नी राधिका साहू. राधिका साहू ने 10 हजार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किए हैं. सीएम भूपेश बघेल ने उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया है.
दरअसल, बीते महीने पहले बस्तर में नक्सलियों से लड़ते हुए एक जवान शहीद हो गया था, जिनका नाम उपेंद्र साहू है. उपेंद्र साहू नक्सलियों से लड़ते-लड़ते वीर गति को प्राप्त हुए थे, जिनकी पत्नी 'मुख्यमंत्री राहत कोष' में दान किया है. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है.