छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CORONA: शहीद की पत्नी की इस बात पर सीएम भूपेश बघेल ने किया सलाम - radhika sahu

कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरी दुनिया के सामने जिंदगी जीने की चुनौती खड़ी कर दी है. सबसे बड़ी मुसीबत रोज कमा कर खाने वालों के सामने खड़ी हो गई है. ऐसे में कई लोग जो खुद जीवन जीने की जद्दोजहद कर रहे हैं, वे दूसरों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं शहीद की पत्नी राधिका साहू.

martyr-wife-donated-to-chief-minister-relief-fund-in-bastar
शहीद की पत्नी ने की दान

By

Published : Apr 29, 2020, 3:43 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 3:49 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा विश्व जूझ रहा है. इस महमारी से निपटने के लिए हर कोई संघर्ष कर रहा है और हर किसी की एक कहानी है. एक तरफ जहां बड़े बिजनेसमैन या संभ्रांत लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं, वहीं आम नागरिक भी दूसरों की सहायता के लिए जितना बन पड़ रहा है, उतना कर रहे हैं. इन्हीं मे से एक हैं बस्तर के नक्सली हमले में शहीद जवान उपेंद्र साहू की पत्नी राधिका साहू. राधिका साहू ने 10 हजार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किए हैं. सीएम भूपेश बघेल ने उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया है.

दरअसल, बीते महीने पहले बस्तर में नक्सलियों से लड़ते हुए एक जवान शहीद हो गया था, जिनका नाम उपेंद्र साहू है. उपेंद्र साहू नक्सलियों से लड़ते-लड़ते वीर गति को प्राप्त हुए थे, जिनकी पत्नी 'मुख्यमंत्री राहत कोष' में दान किया है. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है.

'मेरे पति होते तो वो भी यही करते'

सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 'हमारे जवान उपेंद्र साहू जी नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे. उनकी पत्नी राधिका साहू जी कल बस्तर SP के पास पहुंचीं. जहां उन्होंने 10 हज़ार रुपये "मुख्यमंत्री राहत कोष" में कोरोना से लड़ने के लिए प्रदान कर बोली 'मेरे पति होते तो वो भी यही करते' नि:शब्द हूं. सलाम है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details