छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादीशुदा महिला के घर में घुसकर छेड़खानी, विरोध करने पर आरोपी ने मारा चाकू - Married woman molested in Raipur

रायपुर में शादीशुदा महिला के घर घुसकर छेड़खानी का विरोध करने पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Married woman molested in Raipur
शादीशुदा महिला के घर में घुसकर छेड़खानी

By

Published : Mar 16, 2021, 1:46 PM IST

रायपुर:जिले के तिल्दा नेवरा थाना अंतर्गत एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर शादीशुदा महिला के घर घुसकर युवक छेड़खानी कर रहा था. महिला द्वारा विरोध करने पर युवक ने महिला पर धारदार हथियार से वार कर दिया है. गंभीर अवस्था में महिला को भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़खानी और हत्या का प्रयास के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश जारी है.

रायपुर पुलिस

घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़

घटना रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र की है. तुलसी गांव की रहने वाली 32 वर्षीय शादीशुदा महिला अपने घर पर थी. उसके दो बच्चे भी है. अचानक एक युवक महिला के घर में घुसा और उससे छेड़खानी करने लगा. महिला के विरोध करने पर आरोपी ने महिला पर चाकू से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, आरोपियों को जेल, सरपंच बर्खास्त

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

तिल्दा नेवरा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छेड़खानी और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है. लेकिन अब तक फरार आरोपी के बारे में पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details