रायपुर :गुढ़ियारी थाना अंतर्गत छोटा अशोक नगर इलाके में शुक्रवार सुबह लगभग 5 से 6 बजे के बीच एक शादीशुदा महिला वंदना त्रिपाठी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला ने आत्महत्या क्यों और किस कारण से की है. इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन पुलिस इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मौके से पुलिस को मिला सुसाइड नोट :गुढ़ियारी थाना प्रभारी एलेक्जेंडर किरो ने बताया कि "गुढ़ियारी थाना अंतर्गत छोटा अशोकनगर की रहने वाली वंदना त्रिपाठी ने शुक्रवार की सुबह अपने घर पर गले में फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद इसकी सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, लेकिन इस सुसाइड नोट में क्या है. इसके बारे में पुलिस ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है."
Raipur Crime : विवाहिता ने पति के काम पर जाते ही लगाई फांसी, मौके से मिला सुसाइड नोट - छोटा अशोक नगर
गुढ़ियारी थाना के छोटा अशोक नगर इलाके में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है.लेकिन वो फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है.
वंदना त्रिपाठी नाम की महिला ने की आत्महत्या
छोटा अशोकनगर निवासी वंदना त्रिपाठी का पति दिलीप त्रिपाठी सुबह से ही काम पर निकल गया था.शादी लगभग 7 साल पहले हुई थी. मृतिका का पति एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वंदना का एक 4 साल का बेटा भी है. ये परिवार छोटा अशोकनगर में किराए के मकान में रहता है. पुलिस आत्महत्या के इस मामले को लेकर हर एंगल से जांच में जुट गई है. घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है.
Last Updated : Jun 9, 2023, 7:14 PM IST