रायपुर: इस साल 5 जून को ईद मनाया जाएगा. रमजान का महीने चल रहा है और बाजारों में रौनक बनी हुई है. बाजार तरह-तरह की सेवई, टोपियों और इत्रों से सजा हुआ है. शाम के वक्त इसकी रौनक देखते ही बन रही है. हर उम्र के लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.
ईद की रौनक: 200 रुपए तक बिक रहीं इलाहाबादी सेवईयां, पाकिस्तानी टोपियों की डिमांड - सेवइयां
बाजार तरह-तरह की सेवई, टोपियों और इत्रों से सजा हुआ है.
खास है सेवइयां
ईद में सबसे ज्यादा खास होती है सेवइयां. इस बार ईद में इलाहाबादी सेवई की मांग सबसे ज्यादा है. 200 रुपये किलो बिकने वाली इलाहाबादी सेवई मशीन से बनी बिल्कुल महीन होती है. इसका स्वाद बेहद ही लजीज होता है. ये भुना हुआ होता है तो जिससे इसके स्वाद में सौंधापन रहता है. इस बार मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड इलाहाबादी सेवई की है. इसकी कीमत बाजार में 100 रुपये से लेकर 250 तक है.
पाकिस्तानी टोपियों की डिमांड
बाजार में 10-12 प्रकार की टोपियां बिक रही हैं. टोपियों की बात करें तो इस बार बाजार में पाकिस्तानी टोपियों की खूब डिमांड है.