रायपुर:राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी का पर्व (Festival of Eid Miladunnabi) बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. मिलादुन्नबी को लेकर राजधानी में बाजार भी सज गया है और रौनक भी बढ़ गई है. दुकानदार बताते हैं कि, पिछले साल कोरोना की वजह से रौनक गायब थी, लेकिन इस बार दुकानदारों को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है. इस बार राजधानी रायपुर में ईद मिलादुन्नबी में निकलने वाला बड़ा जुलूस कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:नवजातों की मौत के बाद 3 मंत्रियों ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की क्लास ली
ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर इस बार बड़े जुलूस का आयोजन नहीं होगा. कोरोना गाइडलाइन के तहत बड़े जुलूस के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऐसे में गली और मोहल्ले में छोटे जुलूस निकाले जाएंगे. ईद मिलादुन्नबी को लेकर मुस्लिम समुदाय में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला.
बाजार पूरी तरह से सजा