रायपुर:कोरोना संक्रमण के दौर में छाई मायूसी दिवाली पर रौनक में बदल रही है. छत्तीसगढ़ के बाजार धनतेरस और दिवाली के मौके पर गुलजार हो गए हैं. बड़ी दुकानों में ग्राहकों की भीड़ है, लेकिन सड़क किनारे कुम्हारों के चेहरे पर खासी खुशी नहीं देखने को मिली. कपड़ा मार्केट और सराफा बाजार पहुंचकर ETV भारत ने रौनक का जायजा लिया. सराफा व्यापारी बिजनेस से संतुष्ट हैं.
ETV भारत की टीम जब दीया व्यापारियों से बाजार का हाल जाना, तो उन्होंने कहा दिवाली उम्मीद तो लेकर आई, लेकिन वो उम्मीद फीकी रह गई. पिछले साल दीयों की अच्छी बिक्री हो गई थी, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण असर पड़ा है. किसी का कहना है कि लोग पहले की तरह नहीं आ रहे, कोरोना से डर रहे हैं. वहीं कोई कह रहा है कि पहले जो 10 रुपए का सामान लेता था अब 2 रुपए का ले रहा है.
SPECIAL: कोरोना की वजह से रंग रोगन का काम करने वालों की दिवाली हुई फीकी
सराफा व्यापारियों में खुशी
वहीं सराफा व्यापारियों के यहांं धनतेरस के कारण काफी हलचल देखने को मिल रही है. व्यापारियों का कहना है कि बाजार गुलजार है. उनकी उम्मीद से ज्यादा लोग सराफा बाजार पहुंच रहे हैं. सराफा बाजार के अध्यक्ष हरफमालू ने बताया कि धनतेरस पर ज्यादा ग्राहक आए हैं. इस बार दूसरे त्योहारों के अपेक्षा ज्यादा बिक्री देखने को मिली है. इससे सराफा व्यापारियों में खुशी देखने को मिल रही है. धनतेरस को सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता रहा है. आज से ही नहीं बीते कई सालों से हमारे पूर्वज धनतेरस के दिन सोना खरीदते हैं. सोना खरीदना धनतेरस के दिन शुभ माना जाता है.