छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: बड़े व्यापारियों की 'हैप्पी दिवाली', छोटों को 'अच्छे दिन' का इंतजार - रायपुर न्यूज

देशभर में कोविड-19 की महामारी ने हर त्योहार को फीका कर दिया था. कोरोना वायरस की मार से जगमगाहट भरी दिवाली मजबूरी तले नजर आ रही थी, लेकिन अब कोरोना संकट के बीच व्यापारियों में उम्मीद जगी है. कोरोना के बीच कपड़ा बाजार, सराफा बाजार, मिट्टी के दीयों का व्यापार गुलजार होता नजर आ रहा है. व्यापार को लेकर ETV भारत की टीम ने व्यापारियों से बातचीत की.

market-condition-on-dhanteras-and-diwali-in-raipur
छोटे व्यापारियों को 'अच्छे दिन' का इंतजार

By

Published : Nov 13, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 8:30 PM IST

रायपुर:कोरोना संक्रमण के दौर में छाई मायूसी दिवाली पर रौनक में बदल रही है. छत्तीसगढ़ के बाजार धनतेरस और दिवाली के मौके पर गुलजार हो गए हैं. बड़ी दुकानों में ग्राहकों की भीड़ है, लेकिन सड़क किनारे कुम्हारों के चेहरे पर खासी खुशी नहीं देखने को मिली. कपड़ा मार्केट और सराफा बाजार पहुंचकर ETV भारत ने रौनक का जायजा लिया. सराफा व्यापारी बिजनेस से संतुष्ट हैं.

दिवाली में छोटे व्यापारियों को 'अच्छे दिन' का इंतजार

ETV भारत की टीम जब दीया व्यापारियों से बाजार का हाल जाना, तो उन्होंने कहा दिवाली उम्मीद तो लेकर आई, लेकिन वो उम्मीद फीकी रह गई. पिछले साल दीयों की अच्छी बिक्री हो गई थी, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण असर पड़ा है. किसी का कहना है कि लोग पहले की तरह नहीं आ रहे, कोरोना से डर रहे हैं. वहीं कोई कह रहा है कि पहले जो 10 रुपए का सामान लेता था अब 2 रुपए का ले रहा है.

SPECIAL: कोरोना की वजह से रंग रोगन का काम करने वालों की दिवाली हुई फीकी

सराफा व्यापारियों में खुशी

वहीं सराफा व्यापारियों के यहांं धनतेरस के कारण काफी हलचल देखने को मिल रही है. व्यापारियों का कहना है कि बाजार गुलजार है. उनकी उम्मीद से ज्यादा लोग सराफा बाजार पहुंच रहे हैं. सराफा बाजार के अध्यक्ष हरफमालू ने बताया कि धनतेरस पर ज्यादा ग्राहक आए हैं. इस बार दूसरे त्योहारों के अपेक्षा ज्यादा बिक्री देखने को मिली है. इससे सराफा व्यापारियों में खुशी देखने को मिल रही है. धनतेरस को सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता रहा है. आज से ही नहीं बीते कई सालों से हमारे पूर्वज धनतेरस के दिन सोना खरीदते हैं. सोना खरीदना धनतेरस के दिन शुभ माना जाता है.

SPECIAL: इस दिवाली लोगों को भा रहा देसी, चीनी प्रोडक्ट्स की डिमांड में आई कमी

ज्वेलरी की मांग सबसे ज्यादा

हरफमालू ने बताया कि जैसी उम्मीद थी दिवाली उससे अच्छी रही है. ग्राहक आ रहे हैं. इस दिन मुहूर्त को भी ध्यान रखा जाता है. इस कारण लोग अपने-अपने हिसाब से मुहूर्त तय करके बाजार आ रहे हैं. खासकर सोने की ज्वेलरी की मांग सबसे ज्यादा हो रही है. हालांकि इस दिन सोना चांदी कुछ भी खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन लोग ज्यादातर सोना खरीद रहे हैं.

रायपुर में व्यापारियों की दिवाली हैप्पी वाली

बता दें कि कोरोना काल में व्यापारियों को कुछ हद तक राहत मिली है. इससे इस बार व्यापारी कुछ हद तक खुश नजर आ रहे हैं, जबकि दीयों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है. कुम्हारों को निराशा हाथ लगी है. जबकि अन्य दूसरे व्यापार में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे ऐसा लग रहा है, कोरोना के बीच व्यापारियों की दिवाली हैप्पी वाली होने वाली है. वहीं छोटे दुकानदारों को और अच्छे दिनों की उम्मीद है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details