छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: गोबरा नवापारा में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, 4 दिनों के लिए बाजार बंद - छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट न्यूज

अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के गोबरा नवापारा में 4 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद लोगों में दहशत माहौल बना हुआ है. यहां मेडिकल और जरूरी सामानों के अलावा अन्य सभी सेवाएं 4 दिनों के लिए बंद कर दी गई हैं.

corona positive in Gobra Nawapara
गोबरा नवापारा में कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 11, 2020, 10:45 AM IST

रायपुर : प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. इससे लोगों की दिनचर्या पर भी इसका खासा प्रभाव पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या न के बराबर थी, लेकिन पिछले दो सप्ताह में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से मरीजों की संख्या तेजी बढ़ती जा रही है.

यही मामला अभनपुर विधानसभा क्षेत्र का है. क्षेत्र में अब तक 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं पास के गोबरा नवापारा नगरपालिका क्षेत्र में 4 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. शहर में मेडिकल दुकान और जरूरी सामानों के अलावा अन्य सभी सेवाएं रविवार से बुधवार तक 4 दिनों के लिए बंद हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गलियों में बैरिकेड्स लगाकर लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है. शहर में पुलिस-प्रशासन पेट्रोलिंग कर लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दे रहा है.

गोबरा नवापारा में कोरोना पॉजिटिव

पढ़ें:-कोंडागांव: अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 7 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1250 से भी ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 861 एक्टिव केसेज हैं और 402 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 6 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिसके तहत दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इसके लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर्स बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details