रायपुर : प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. इससे लोगों की दिनचर्या पर भी इसका खासा प्रभाव पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या न के बराबर थी, लेकिन पिछले दो सप्ताह में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से मरीजों की संख्या तेजी बढ़ती जा रही है.
यही मामला अभनपुर विधानसभा क्षेत्र का है. क्षेत्र में अब तक 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं पास के गोबरा नवापारा नगरपालिका क्षेत्र में 4 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. शहर में मेडिकल दुकान और जरूरी सामानों के अलावा अन्य सभी सेवाएं रविवार से बुधवार तक 4 दिनों के लिए बंद हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गलियों में बैरिकेड्स लगाकर लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है. शहर में पुलिस-प्रशासन पेट्रोलिंग कर लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दे रहा है.