रायपुर: दीपावली त्यौहार (Diwali Festival) को महज कुछ ही दिन शेष है. ऐसे में बाजार अभी से गुलजार हो गए हैं. बाजारों में लोगों की भीड़ नजर आ रही है और लोग दीपावली की जमकर शॉपिंग (Shopping for Diwali) कर रहे हैं. दीपावली के दौरान अपने घरों को सजाने के लिए तरह-तरह की चीजें इस्तेमाल करते हैं. इस दिवाली सजावट के क्या नए सामान आए हैं यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने रायपुर के बाजार का जायजा लिया. सबसे पहले ईटीवी भारत की टीम शहर के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक मार्केट एमजी रोड पहुंची.
दीपावली में सजावट (Decorations for Diwali) के समारोह में सबसे मुख्य रूप से लाइट और झालर का इस्तेमाल किया जाता है. लोग अपने घरों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाते हैं. वहीं इस दीपावली के मौके पर बाजारों में भी नहीं लाइट आई है. चाइना के साथ-साथ भारत में निर्मित लाइटों की डिमांड भी खूब है.
दीपावली पर ऐसे अपने घर के मंदिर को सजाएं, पूजा थाली में इन चीजों को करें शामिल
दुकानदारों ने बताया कि तीसरी लहर को देखते हुए ज्यादातर दुकानदारों ने सामान नहीं मंगाए थे. लेकिन जिस तरह से बाजारों में लोगों का रिस्पांस देखने को मिल रहा है ऐसे में अभी से ही लाइटों की शॉर्टेज हो गई है. व्यापारी शिवम केडिया ने बताया कि एलईडी लाइट के अलावा मेटल रेंज की लाइट आई है. इसके अलावा घरों को सजाने के लिए छोटे छोटे झूमर आए है. जिनमें अलग-अलग कलर अवेलेबल है.
फिल्कर लैंप की भी बाजार में नया आया है. इसमें मल्टी कलर में भी फिल्कर लैंप मौजूद है. यह ज्यादा महंगा सामन नहीं है. घरों को सजाने के लिए अलग-अलग एलईडी झालर मौजूद है. इसके अलावा इसमें पिक्सेल एलईडी झालर भी इस साल नई आई है. इसमें सिंगल कलर के साथ मल्टी कलर की ऑप्शन भी मौजूद है. 5 मीटर से लेकर 100 मीटर तक की लाइट में झलार अवेलेबल है.
प्रेम लखवानी ने बताया नए आइटम बहुत से आए हैं. लेकिन अभी से ही शॉर्टेज चल रही है. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आएगी कहा जा रहा था. ज्यादातर व्यापारियों ने सामान कम मंगवाए हैं. अभी डिमांड ज्यादा बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि 40 से लेकर 1 हजार रुपए तक लाइट झालर मौजूद है.
प्रेम लखवानी ने बताया कि डेकोरेशन के लिए चाइना लाइट (China Light) और इंडिया में बनी लाइट मौजूद है. लेकिन ज्यादातर चाइना की लाइटें बिक रही है, क्योंकि ज्यादातर दुकानदारों ने सामान नहीं मंगाए थे. इसके कारण बाजार में थोड़े दाम बढ़े हुए हैं. सामान ज्यादा नहीं आने के कारण 10 से 15 परसेंट दाम बढ़े हैं.