रायपुर: Margashirsha Som Pradosh Vrat हिंदी माह के दोनों पक्षों में त्रयोदशी तिथि आती है. मान्यता के अनुसार इस दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है. यह व्रत भगवान शिव का माना जाता है. इस बार 5 दिसंबर को मार्गशीर्ष माह के दिन शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि सोमवार को है. ज्योतिष मान्यताओं के हिसाब से प्रदोष व्रत महादेव को प्रसन्न करने और जल्द फल प्राप्ति के लिए रखा जाता है. ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव की भक्ती करता है शिव उसकी सारी पीड़ा हर लेते हैं.
प्रदोष व्रत का मुहूर्त:
हिंदी पंचांग के मुताबिक मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 5 दिसंबर 2022 को सुबह 05 बजकर 57 मिनट से शुरू होगी. जबकि अगले दिन 06 दिसंबर 2022 को सुबह 06 बजकर 47 मिनट पर यह समाप्त होगा.
प्रदोष व्रत में शिव पूजा का मुहूर्त:
प्रदोष व्रत के पूजा का शुभ मुहूर्त 5 दिसंबर को शाम 05 बजकर 33 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 15 मिनट तक रहगा.