रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी की मुख्य अवसर परीक्षा 2021 में शामिल होने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 4 मार्च 2021 तक बढ़ा दी गई है. 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा देने वाले छात्र 4 मार्च तक प्रवेश ले सकते हैं. इसके पहले 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ प्रवेश की तिथि 6 से 13 फरवरी 2021 तक बढ़ाई गई थी.
असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य
इस साल 10वीं-12वीं की परीक्षा में परीक्षार्थियों को बच्चों को तीन असाइनमेंट जमा करने होंगे. इसमें दो असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य है.
असाइनमेेंट जमा करने के लिए तारीख जारी
परीक्षार्थियों के लिए पहले असाइनमेंट को जमा करने की अंतिम तारीख 25 फरवरी 2021 है, जबकि लिखित उत्तर पुस्तिका जमा करने की आखिरी तिथि 10 मार्च और मूल्यांकन के बाद वेबसाइट पर प्राप्तांक अपलोड करने की अंतिम तारीख 20 मार्च तक है.
4 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल में प्रवेश की अंतिम तिथि - raipur news
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी की मुख्य अवसर परीक्षा 2021 में शामिल होने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 4 मार्च 2021 तक बढ़ा दी है. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव प्रो. वीके गोयल ने बताया कि मुख्य परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी.
ऑनलाइन एक्जाम की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र
दूसरे असाइनमेंट को जमा करने की अंतिम तारीख 25 मार्च 2021 है. लिखित उत्तर पुस्तिका जमा करने की आखिरी तिथि 10 अप्रैल और मूल्यांकन के बाद वेबसाइट पर प्राप्तांक अपलोड करने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल तक है. तीसरे असाइनमेंट को जमा करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2021 है. लिखित उत्तर पुस्तिका जमा करने की आखिरी तिथि 10 मई और मूल्यांकन के बाद वेबसाइट पर प्राप्तांक अपलोड करने की अंतिम तारीख 20 मई तक है.
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव प्रो. वीके गोयल ने बताया कि मुख्य परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी. राज्य ओपन स्कूल द्वारा घोषित समय-सारणी के अनुसार ओपन स्कूल की मुख्य और अवसर परीक्षा 24 मई से प्रारंभ होकर 15 जून को समाप्त होगी.