रायपुर: प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में मरार पटेल समाज ने भी चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. रविवार को महामायापारा पुरानी बस्ती के मरार समाज भवन में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया.
रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव में उतरेगा मरार पटेल समाज - मरार पटेल समाज
प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में मरार पटेल समाज ने भी चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. रविवार को महामायापारा पुरानी बस्ती के मरार समाज भवन में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया.
नगरीय निकाय चुनाव में उतरेगा मरार पटेल समाज
मरार समाज महासंघ के बैनर तले पूरे छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ेगा. बैठक में सभी क्षेत्र से प्रत्याशियों को उतारने का फैसला लिया गया है. आने वाले दिनों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी.
समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि, 'मरार समाज महासंघ के बैनर तले पूरे छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव लड़ा जाएगा. सभी क्षेत्रों से उम्मीदवारों को मैदान में उतरा जाएगा.'