छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेयरिंग रैक के देरी से पहुंचने के कारण कई ट्रेनें लेट से होगी रवाना - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

छत्तीसगढ़ में इन दिनों गाड़ियों के रद्द होने के साथ ही लेट से गाड़ियां चलने का सिलसिला जारी है. इस बीच 6 और 7 मई को पेयरिंग रैक के लेट से पहुंचने के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कुछ और गाड़ियों का परिचालन स्टेशन से ही देरी से किया जा रहा (Many trains will leave late due to late arrival of pairing rack ) है.

many trains late
कई ट्रेनें लेट

By

Published : May 6, 2022, 11:01 PM IST

रायपुर:प्रदेश में लगातार यात्री ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पहले से प्रदेश में बहुत सी लोकल ट्रेनें नहीं चल रही है. पिछले 1 माह से लगातार प्रदेश में ट्रेनें रद्द हो रही है. कई ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से भी यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कम ट्रेन चलने की वजह से टिकट बुक करने में दिक्कतें हो रही है. गर्मी की छुट्टियों में अपने घर जाने के लिए यात्रियों को परेशानी हो रही है. अब पेयरिंग रैक के देरी से पहुंचने के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कुछ और गाड़ियों का परिचालन स्टेशन से ही देरी से किया जा रहा (Many trains will leave late due to late arrival of pairing rack ) है.

यह भी पढ़ें:जगदलपुर में लोहे की खदान किरंदुल जाने वाली ट्रेन 6 दिनों तक रद्द, ये है वजह

लेट चलने वाली ट्रेन:

  • 6 मई 2022 को पुणे से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजादहिंद एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 6 मई 2022 को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना होगी.
  • 6 मई 2022 को हावड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 4 घंटे 35 मिनट देरी से रवाना होगी.
  • 6 मई 2022 को शालीमार से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 4 घंटे 35 मिनट देरी से रवाना होगी
  • 6 मई 2022 को भोपाल से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी.
  • 7 मई 2022 को अहमदाबाद से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 5 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details