छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के कारण कई रेलगाड़ियां रद्द, चलेंगी कुछ स्पेशल ट्रेनें - farmer protest

किसान आंदोलन का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कुछ स्पेशल गाड़ियां रद्द हैं. कई गाड़ियां देरी से चल रही हैं.

Many trains will be canceled
रेलवे

By

Published : Dec 23, 2020, 2:07 PM IST

रायपुर : किसान आंदोलन का असर रेलगाड़ियों के परिचालन पर दिख रहा है. कई रेल मार्गों पर दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कुछ स्पेशल गाड़ियां रद्द हैं. कई गाड़ियां देरी से चल रही हैं. स्टेशनों के बाहर रेल यात्रियों का जमावड़ा लग रहा है.

रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन बिलासपुर-इंदौर के बीच 08234/08233 बिलासपुर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दे रहा है. 26 दिसंबर 2020 से बिलासपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन चलेगी. 27 दिसंबर से इंदौर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक चलती रहेगी.

पढ़ें :SPECIAL: पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने से डेली सफर करने वाले यात्री परेशान, जेब पर पड़ रहा भार

किसानों आंदोलन के कारण कई ट्रेनें रद्द

  • 23 दिसंबर को कोरबा से रवाना होने वाली और 25 दिसंबर को अमृतसर से छूटने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला अमृतसर अंबाला के बीच रद्द रहेगी.
  • 23 दिसंबर 2020 को कोरबा से रवाना होने वाली 08237 कोरबा-अमृतसर सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन, अंबाला रेलवे स्टेशन में ही समाप्त होकर अंबाला रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी.
  • 25 दिसंबर 2020 को अमृतसर से छूटने वाली 08238 अमृतसर बिलासपुर सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर अंबाला रेलवे स्टेशन से ही रवाना होगी.
  • यह गाड़ी अंबाला अमृतसर अंबाला के बीच रद्द रहेगी.

किसानों आंदोलन के कारण काफी ट्रेने रद्द रहेंगी. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान करीब एक महीने से आंदोलन कर रहे हैं. किसान क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर सर्दी के मौसम में सड़कों पर डटे हुए हैं और साफ कर चुके हैं कि केंद्र सरकार जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है और एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून नहीं बनाती है तब तक दिल्ली से वापस नहीं लौटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details