रायपुर:चक्रवाती तूफान 'तौकते' (Tauktae cyclone) के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस समय केरल के भी कुछ इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले ही मुंबई और ठाणे के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है, जो तेज हवाओं के साथ अलग-अलग भारी बारिश का संकेत देता है, जबकि गुजरात और केरल के कई जिलों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किए गए हैं.
चक्रवाती तूफान के मद्देनजर ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. तटीय गुजरात क्षेत्र में 17 और 18 मई को चक्रवात की चेतावनी के कारण कई ट्रेनों को रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.
'तौकते' तूफान को लेकर कई राज्यों में हाई अलर्ट, केरल में भारी बारिश