छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रद्द हुईं ट्रेनें, जानिए वजह ! - Many trains canceled in Raipur

राजनांदगांव कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेल लाइन का काम शुरू होने वाला (work in middle of Rajnandgaon Kalmana rail section ) है. यही कारण है कि कई ट्रेनें रद्द की गई है (Many trains canceled in Raipur).

many trains canceled
कई ट्रेनें रद्द

By

Published : Jun 17, 2022, 11:48 PM IST

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेल लाइन का काम किया जा रहा (Many trains canceled in Raipur) है. जिसमें ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक काम, नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. इस नॉन इंटरलॉकिंग का काम 20 जून सुबह 10.00 बजे से 22 जून को किया जायेगा.नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ ट्रेनों को लेट से रवाना किया जाएगा.

स्टूडेंट आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द:अग्निपथ स्कीम की वजह से पूरे देश में छात्रों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा जैसी जगहों पर तो आंदोलनकारियों द्वारा ट्रेन में भी आग लगा दी जा रही है. जिस वजह से पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन रद्द किया गया है.

यह भी पढ़ें:जगदलपुर में लोहे की खदान किरंदुल जाने वाली ट्रेन 6 दिनों तक रद्द, ये है वजह

रद्द होने वाली ट्रेनें:

  • दिनांक 20 और 21 जून 2022 को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी.
  • दिनांक 20 एवं 21 जून 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी.
  • दिनांक 20 एवं 21 जून 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी.
  • दिनांक 20 एवं 21 जून 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.
  • दिनांक 20 एवं 21 जून 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 20 एवं 21 जून 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 20 एवं 21 जून 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 21 एवं 22 जून 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 20 जून 2022 को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 201 जून 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 20 जून 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 21 जून 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 19 जून 2022 को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 21 जून 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 20 जून 2022 को पुरी से छूटने वाली 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 23 जून 2022 को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 19, 20 एवं 21 जून 2022 को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 21, 22 एवं 23 जून 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

बीच में समाप्त होने वाली गाड़िया:

  • दिनांक 20 एवं 21 जून 2022 को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी.
  • दिनांक 20 एवं 21 जून 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी.
  • दिनांक 20 एवं 21 जून 2022 को कुर्ला से छूटने वाली 11039 कुर्ला-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी.
  • दिनांक 21 एवं 22 जून 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-कुर्ला महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर से ही कुर्ला के लिए रवाना होगी.

रद्द होने वाली गाड़ियां:

  • दिनांक 17 जून 2022 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 17 जून 2022 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 18 जून 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details