छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सम्बलपुर रेल मंडल के सम्बलपुर–टिटलागढ़ सेक्शन में दोहरीकरण परियोजना कार्य के कारण कई गाड़ियां रद्द - सम्बलपुर रेल मंडल के सम्बलपुर टिटलागढ़ सेक्शन में दोहरीकरण परियोजना कार्य के कारण कई गाड़ियां रद्द

छत्तीसगढ़ रेलवे प्रशासन (Chhattisgarh Railway Administration ) ने अधोसंरचना विकास के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के सम्बलपुर रेल मंडल के सम्बलपुर–टिटलागढ़ सेक्शन ( SambalpurTitlagarh section of Sambalpur Railway Division) में दोहरीकरण परियोजना का काम किया जाएगा. ये काम 08 से 15 दिसम्बर तक जारी रहेगा. जिसके कारण कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है. वहीं, कुछ गाड़ी को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा.

Sambalpur Railway Division
सम्बलपुर रेल मंडल

By

Published : Dec 3, 2021, 10:31 PM IST

रायपुरःछत्तीसगढ़ रेलवे प्रशासन (Chhattisgarh Railway Administration ) ने अधोसंरचना विकास के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के सम्बलपुर रेल मंडल के सम्बलपुर–टिटलागढ़ सेक्शन ( SambalpurTitlagarh section of Sambalpur Railway Division) में दोहरीकरण परियोजना का काम किया जाएगा. ये काम 08 से 15 दिसम्बर तक जारी रहेगा. जिसके कारण कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है. वहीं, कुछ गाड़ी को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा. इस कार्य के पूर्ण होने से गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी.

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 11 से 15 दिसम्बर 2021 तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • 11 से 14 दिसम्बर 2021 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ीसंख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • 08 से 14 दिसम्बर 2021 तक पूरी एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18425 / 18426 पूरी-दुर्ग-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

Winter Session Of Chhattisgarh Assembly 2021: धान खरीदी में बारदाने की कमी और शराबबंदी पर शीत सत्र में होगा घमासान, चढ़ेगा सियासी पारा

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

  • 11 एवं 14 दिसम्बर 2021 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड़ होकर चलेगी.
  • 12 दिसम्बर 2021 को अमृतसर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड़-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी.
  • 08 दिसम्बर 2021 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20813 पूरी–जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड़ होकर चलेगी.
  • 11 दिसम्बर 2021 को जोधपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड़-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी.
  • 13 दिसम्बर 2021 को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड़ होकर चलेगी.
  • 14 दिसम्बर 2021 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड़ होकर चलेगी.
  • 12 दिसम्बर 2021 को बिकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड़-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी.
  • 08 दिसम्बर 2021 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20861पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जं-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.
  • 10 दिसम्बर 2021 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20862 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जं होकर चलेगी.
  • 12 दिसम्बर 2021 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जं-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.
  • 10 दिसम्बर 2021 को गांधीधाम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जं होकर चलेगी.
  • 13 दिसम्बर 2021 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12994 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जं-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.
  • 12 दिसम्बर 2021 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जं होकर चलेगी.
  • 14 दिसम्बर 2021 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जं-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.
  • 09 दिसम्बर 2021 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जं-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.
  • 07 दिसम्बर 2021 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जं होकर चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details