छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : आज कई ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, देखें लिस्ट - ट्रेनें प्रभावित

उत्तर रेलवे दिल्ली रेल मंडल के फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के निजामुदीन-पलवल खंड में चल रहे निर्माण काम की वजह से कई ट्रेनें रद्द हुई है. वहीं कई ट्रेनों के समय और मार्ग में परिवर्तन हुआ है.

train
फाइल फोटो

By

Published : Feb 13, 2020, 8:15 AM IST

रायपुर: उत्तर रेलवे दिल्ली रेल मंडल के फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के निजामुदीन-पलवल खंड में चौथी लाइन का निर्माण काम किया जा रहा है. इसके तहत 13 फरवरी से 1 मार्च 2020 तक नॉन इंटरलाकिंग काम किया जाएगा. नॉन इंटर लाकिंग काम की वजह से की ट्रेनों के समय और रूट में बदलाव किए गए हैं. वहीं कई ट्रेंन रद्द रहेंगी.

18 दिनों तक चलने वाले निर्माण कार्य की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित हुआ है.

ये ट्रेने रद्द

  • 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1 मार्च 2020 को दिल्ली सराईरोहिला से चलने वाली ट्रेन नंबर 14624 दिल्ली सराईरोहिला-छिदवाडा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 27 फरवरी, 2020 को जम्मूतवी से चलने वाली 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 27, 28, 29 फरवरी और 1, और 2 मार्च को छिंदवाड़ा से चलने वाली 14623 छिंदवाड़ा-दिल्ली सराईरोहिला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 27 फरवरी, 2020 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुदीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 25 फरवरी, 2020 को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 28 फरवरी, 2020 को दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निजामुदीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 29 फरवरी, 2020 को निजामुदीन से चलने वाली 22868 निजामुदीन- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां :-

  • 26, 28, 29 फरवरी और 1 मार्च, 2020 को हरिद्वार से चलने वाली 18478 हरिद्वार-पूरी उत्कल कलिंग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेरठ नगर-खुर्जा-मितावली-आगरा होकर चलेगी.
  • 26, 27 और 28 फरवरी को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी-हरिद्वार उत्कल कलिंग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा-मितावली-खुर्जा-मेरठ नगर-टपरी होकर चलेगी.

देरी से चलने वाली गाड़ी

  • 27 फरवरी, 2020 को विशाखापटनम से चलने वाली 18507 विशाखापटनम-अमतृसर हिराकुंड एक्सप्रेस को बल्लभगढ रेलवे स्टेशन 45 मिनट देरी से रवाना की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details