छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM बघेल से ETV भारत की खास बातचीत, बताया- कैसे यादगार रहेगी इस बार की गांधी जयंती

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि महात्मा गांधी जी के 150 वीं जंयती पर प्रदेश में कई खास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

राष्ट्रपिता के 150वीं जंयती पर छत्तीसगढ़ में खास आयोजन

By

Published : Sep 29, 2019, 2:36 PM IST

रायपुर:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को खास और यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. इस दिन आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और आयोजनों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ETV भारत से खास बातचीत की.

राष्ट्रपिता के 150वीं जंयती पर छत्तीसगढ़ में खास आयोजन

खास बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि इस दिन विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, इसके साथ ही पद यात्रा भी निकाली जाएगी, इसके अलावा भी कई और आयोजन किए गए हैं, जिसमें महात्मा गांधी के विचारों और उनकी ओर से किए गए काम को प्रदर्शित किया जाएगा.

पढ़ेः-नवरात्रि का पहला दिन: इस विधान से करेंगे पूजा, तो कल्याण करेंगी मां शैलपुत्री

मुख्यमंत्री से जब ETV भारत ने सवाल किया कि, महात्मा गांधी के स्मरण को युवाओं में बनाए रखने के लिए आपकी सरकार की ओर से क्या किया जा रहा है. इसके जवाब में बघेल ने कहा कि 'महात्मा गांधी के स्मरण को भुलाया नहीं जा सकता.

बता दें कि महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है. विधानसभा के इस विशेष सत्र में जिसमें गांधी के व्यक्तित्व कृतित्व और देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया जाएगा. इसके साथ ही महात्मा गांधी की छत्तीसगढ़ यात्रा सहित देश की आजादी के लिए किए गए आंदोलन और जन जागरण के कार्यों की स्मृतियों पर आधारित प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में लगाई जाएगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से 2 अक्टूबर को प्रदेश में महत्वपूर्ण योजनाओं का भी शुभारंभ किया जाएगा. आगामी 2 अक्टूबर को प्रदेश में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना ,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना और सर्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली का शुभारंभ किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details