छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 'डोनेशन ऑन व्हील्स' से जुड़ी कई संस्थाएं, किया अन्नदान - रायपुर में अन्नदान

जिले में कई संस्थाएं लॉकडाउन में 'डोनेशन ऑन व्हील्स' को अन्नदान कर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. परोपकार फाउंडेशन लॉकडाउन में अब तक 5 हजार राहत पैकेट अन्नदान कर चुका है.

Many organizations Food donation  of donation on wheels in Raipur
'डोनेशन ऑन व्हील्स' से जुड़ी कई संस्थाएं

By

Published : Apr 22, 2020, 7:26 PM IST

रायपुर:कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के निर्देश पर जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने पूरा शहर एकजुट हो रहा है. बुधवार को परोपकार फाउंडेशन के सदस्यों ने 25 सौ राहत पैकेट बनाकर 'डोनेशन ऑन व्हील्स' में दान दिया.

इस अभियान का नेतृत्व कर रहे नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि 'आज परोपकार फाउंडेशन के अलावा पीडब्लूडी ने 300 राहत पैकेट और कैट के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व पर रायपुर कम्प्यूटर एसोसिएशन ने 100 पैकेट, बालाजी फू्रट्स मार्केट लालपुर ने 150 पैकेट, रायपुर प्लेवुड एसोसिएशन ने 200 पैकेट, श्रीराम वेजिटेबल मार्केट डूमरतराई ने 200 पैकेट, डूमरतराई किरण एंड अनाज मार्केट ने 300 राहत पैकेट, रायपुर आयरन एंड स्टील एसोसिएशन ने 500 राहत पैकेट 'डोनेशन ऑन व्हील्स' को दिया.

छत्तीसगढ़ दाल मिल एसोसिएशन ने 500 किलोग्राम दाल, गुढ़ियारी थोक व्यापारी संघ ने 700 किलोग्राम आटा, प्रशासन की ओर से नियुक्त सहायक नोडल अधिकारी केदार पटेल के नेतृत्व में स्वयंसेवी संस्था आभास फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने यह अन्नदान प्राप्त किया. परोपकार फाउंडेशन अब तक 5 हजार राहत पैकेट अन्नदान कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details