छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: कोकीन सप्लाई के आरोपियों से पूछताछ में कई नाम आए सामने, पुलिस कर रही जांच

कोकीन सप्लाई करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की है, जिसमें उन्होंने कई नामों का खुलासा भी किया है. कोकीन के मामले में इतनी बडी कार्रवाई रायपुर में संभवता पहली बार हुई है.

Many names came up in interrogation with accused in cocaine supply
कोकिन सप्लाई मामले में आरोपियों से हुई पूछताछ

By

Published : Oct 1, 2020, 6:49 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 7:24 PM IST

रायपुर: कोतवाली थाना अंतर्गत बैरन बाजार से पुलिस ने बुधवार को कोकीन सप्लाई मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई नामों का खुलासा भी किया है. लेकिन ये लोग कौन हैं और किस पेशे से जुड़े हैं, फिलहाल इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है. कोकीन सप्लाई के मामले में पुलिस पार्टी मुंबई भेजे जाने के सवाल पर पुलिस का कहना है कि, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पुलिस किसी निर्णय पर पहुंच सकेगी.

कोकीन सप्लाई के आरोपियों से पूछताछ

पढ़ें:राजधानी में 1 लाख 70 हजार के कोकिन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

बुधवार को कोतवाली पुलिस ने 1 लाख 70 हजार रुपए के कोकीन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का कहना है कि माल मुंबई से सप्लाई होता है. जिसे रायपुर में आरोपी बेचा करते थे. पुलिस ने इन आरोपियों से 17 ग्राम कोकीन बरामद किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है. बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम श्रेयांश झाबक और विकास बंछोर है, जो कि राजधानी के ही रहने वाले हैं. इनके लिंक मुंबई से जुड़े हुए हैं. आरोपियों के पास ग्राहक का फोन आने के बाद माल की सप्लाई की जाती थी. कोतवाली पुलिस ने इन आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा था.

सट्टाबाजों पर भी कार्रवाई

रायपुर पुलिस ने राजधानी में घूम-घूमकर आईपीएल सट्टा खिलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की है. इस तरह की कार्रवाई पुलिस की ओर से लगातार कर रही है. आईपीएल सट्टा के बाद अब कोकीन बेचे जाने का मामला भी सामने आया है. कोकीन के मामले में इतनी बडी कार्रवाई रायपुर में संभवता पहली बार हुई है. आरोपियों से मिले नामों पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 1, 2020, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details