हवाई सेवा पर कोरोना का कहर: रायपुर में यात्रियों की कमी के कारण कई फ्लाइट्स रद्द - Many flights canceled from Raipur
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का असर प्रदेश में संचालित उड़ान सेवा पर देखने को मिल रहा है. यात्रियों की संख्या घटने के कारण (lack of passengers)स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport ) से कई उड़ानें रद्द (Many flights canceled ) किए गए हैं.
कोरोना का उड़ान सेवा पर असर
By
Published : Apr 20, 2021, 5:25 PM IST
|
Updated : Apr 20, 2021, 7:30 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का असर हवाई सेवा पर भी देखने को मिल रहा है. रायपुर एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाले यात्रियों की संख्या पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले 7% तक कम हो गई है. इस वजह से कई शहरों की फ्लाइट को लगातार कैंसिल (Many flights canceled ) किया जा रहा है. बता दें कि कोरोना की पहली लहर के दौरान एयरपोर्ट पूरी तरह से लॉक कर दिया गया था. इस दौरान आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी.
कोरोना संक्रमण की पहली लहर (First wave of corona infection) के बाद स्थिति में जैसे-जैसे सुधार देखने को मिले, सभी सेवाओं को दोबारा शुरू किया गया. रायपुर से विभिन्न शहरों के लिए संचालित होने वाली 40 से ज्यादा फ्लाइटों में औसतन 5000 से 6000 यात्री प्रतिदिन सफर कर रहे थे. मगर दूसरी लहर की शुरुआत और उसके बाद हुए लॉकडाउन के साथ हवाई यात्रा के लिए सख्त किए गए नियम की वजह से फ्लाइट में यात्रियों में कमी देखने को मिल रही है.
उड़ान सेवा और यात्रियों की संख्या पर एक नजर
तारीख
टोटल फ्लाइट
रद्द फ्लाइट
टोटल यात्री
11 अप्रैल
32
4
2280
12 अप्रैल
40
2
1859
13 अप्रैल
32
5
1694
14 अप्रैल
26
8
1384
15 अप्रैल
36
6
1737
16 अप्रैल
32
7
1429
17 अप्रैल
40
4
1789
18 अप्रैल
30
8
1936
एयरपोर्ट के लिए जारी की गई गाइडलाइन (Guidelines issued for airport)
यात्रा करते समय सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य.
छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पहुंचने से पूर्व 72 घंटे के भीतर कराए गए RT PCR जांच टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य.
यदि कोई यात्री कोरोना टेस्ट के लिए सहमति नहीं देता है तो उसे स्वयं के पैसे से 7 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन होना होगा.
फ्लाइट से आने वाले ऐसे यात्री जिसकी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट नेगेटिव है उन्हें भी 7 दिन होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण
छत्तीसगढ़ में लगातार कोविड-19 मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. प्रदेश में लगातार मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं (Corona infection in Chhattisgarh). पिछले 5 दिनों से लगातार 100 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो रही है. सोमवार को भी छत्तीसगढ़ में 165 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. रायपुर में लगातार मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं.