छत्तीसगढ़ के कई जिलों को ठंड से मिलेगी राहत - छत्तीसगढ़ में ठंड
हवा की दिशा में हुए बदलाव के कारण ठंड में कमी आ सकती है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शनिवार रात से तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि होने की भी संभावना है.
छत्तीसगढ़ में ठंड
By
Published : Jan 23, 2021, 2:18 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में ठंड एक बार फिर कम होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पूर्व में हवा की दिशा में बदलाव हुआ है. इस कारण से दक्षिण से नमी आएगी, जो रात की ठंड को कम करेगी.
मौसम विभाग का कहना है कि 23 जनवरी से दिल्ली, पंजाब और हरियाणा पर एक नई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखने को मिलेगा. इससे तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है. ऐसा अगर होता है, तो लोगों को सर्दी से बेशक थोड़ी राहत मिलेगी. राजधानी रायपुर सहित मैदानी इलाकों में शनिवार और रविवार की रात तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है.
राजधानी रायपुर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी ठंड बढ़ी हुई है. इस बार जनवरी में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में जशपुर और अंबिकापुर शहर सबसे ठंडा है. यहां न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.