छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज SIT को वॉइस सैंपल दे सकते हैं मंतूराम पवार - एसआईटी के सामने मंतूराम पवार

अंतागढ़ टेपकांड में SIT ने नोटिस जारी किया था, मंतूराम को आज सुबह 11 बुलाया है. वॉइस सैंपल देने से पहले मंतूराम पवार ने डॉ पुनीत गुप्ता, अमित जोगी और अजीत जोगी को भी अपना वॉइस सैंपल देने को कहा है.

Manturam Pawar
मंतूराम पवार

By

Published : Dec 3, 2019, 9:16 AM IST

रायपुर:अंतागढ़ टेपकांड में वॉइस सैंपल देने के लिए आज SIT के सामने मंतूराम पवार पेश हो सकते हैं. मामले में SIT ने जारी किया था, जिसमें मंतूराम को आज सुबह 11 बुलाया है. वॉइस सैंपल देने से पहले मंतूराम पवार ने डॉ पुनीत गुप्ता, अमित जोगी और अजीत जोगी को भी अपना वॉइस सैंपल देने को कहा है.

अंतागढ़ टेपकांड की जांच कर रही SIT चीफ ने नोटिस जारी किया है. मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, अमित जोगी और डॉ. पुनीत गुप्ता ने पहले ही वाइस सैंपल देने से मना कर दिया है. कोर्ट ने भी पुलिस की याचिका को खारिज कर दिया था. मंतूराम ने भी पहले मना किया था, बाद में वे वाइस सैंपल के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने सरकारी गवाह बनने के लिए कोर्ट में अर्जी भी लगाई है.

पढ़ें: विधानसभा शीतकालीन सत्र समाप्त, धान खरीदी समेत छाए रहे कई मुद्दे

हालांकि उनकी अर्जी मंजूर नहीं हुई है. पुलिस के अनुसार उनके पास टेपकांड की सौदेबाजी का ऑडियो है. उससे आरोपियों के आवाज का मिलान करना है. इसलिए मंतूराम को बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details