छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंतागढ़ टेपकांड: कोर्ट में पेश हुए मंतूराम पवार, कोर्ट नहीं पहुंची टेपकांड की डायरी

मंतूराम पवार ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर सोमवार को कोर्ट गया था, लेकिन डायरी पेश नहीं होने के कारण वॉइस सैंपल की कार्रवाई नहीं हुई. मामले से जुड़े सभी को बुलाया गया था, लेकिन अजीत जोगी, अमित जोगी, पुनीत गुप्ता नहीं पहुंचे थे. डायरी पेश नहीं होने के कारण डेट एक दिन बढ़ाया गया है.

कोर्ट में पेश हुए मंतूराम पवार

By

Published : Sep 17, 2019, 8:08 AM IST

रायपुर:अंतागढ़ टेपकांड मामले में सोमवार को मंतूराम पवार के वॉइस सैंपल पर सुनवाई होनी था, लेकिन अंतागढ़ टेपकांड की डायरी कोर्ट में न पहुंचने के कारण उनका वॉइस सैंपल मामले में सुनवाई नहीं हो पाई, जिसके बाद कोर्ट ने वॉइस सैंपल की सुनवाई मामले की तारीख एक दिन के लिए बढ़ा दिया. बताया जा रहा है कि आज मंतूराम एसआईटी के समक्ष वॉइस सेंपल दे सकते हैं.

अंतागढ़ टेपकांड: कोर्ट में पेश हुए मंतूराम पवार

मंतूराम पवार ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर सोमवार को कोर्ट गया था, लेकिन डायरी पेश नहीं होने के कारण वॉइस सैंपल की कार्रवाई नहीं हुई. मामले से जुड़े सभी को बुलाया गया था, लेकिन अजीत जोगी, अमित जोगी, पुनीत गुप्ता नहीं पहुंचे थे. डायरी पेश नहीं होने के कारण डेट एक दिन बढ़ाया गया है.

वॉइस सैंपल सभी को देना चाहिए
मंतूराम पवार ने कहा कि वॉइस सैंपलसभी को देना चाहिए. रमन सिंह को आगे बढ़ाते हुए पुनीत गुप्ता को वॉइस सैंपल के लिए भेज देना चाहिए और अजीत जोगी, अमित जोगी को भी आना चाहिए, इससे सच का पता चलेगा.

7.5 करोड़ रुपए में हुई थी चुनाव की डील
बता दें कि कुछ दिन पहले अंतागढ़ उपचुनाव-2014 के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मंतूराम पवार ने कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया है. इसमें पवार ने कहा है कि पूर्व सीएम रमन सिंह, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व सीएम अजीत और अमित जोगी के बीच 7.5 करोड़ रुपए में चुनाव को लेकर डील हुई थी. ये जानकारी उसे कांकेर के नेता अमीन मेमन और फिरोज सिद्दीकी ने दी थी. मंतूराम के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है.

किरणमयी नायक दर्ज कराई थी रिपोर्ट
गौरतलब है कि राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस नेता किरणमयी नायक ने पंडरी थाने में अंतागढ़ उपचुनाव को लेकर केस दर्ज कराया था. उसी की जांच एसआईटी कर रही है. इसी केस की सुनवाई के दौरान शनिवार को मंतूराम का बयान दर्ज हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details