रायपुर: अंतागढ़ टेपकांड में एक बार फिर बड़े खुलासे हुए हैं. मंतूराम पवार ने आज एक प्रेसवार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी पर बड़ा आरोप लगाया. अंतागढ़ उपचुनाव में नाम वापस लेने को लेकर मंतूराम ने कहा कि उस समय पर काफी दबाव था.
रमन सिंह के दबाव में लिया नाम वापस, मिली थी जान से मारने की धमकीः मंतूराम - अंतागड़ टेप कांड़
मंतूराम पवार ने आज एक प्रेस कॉन्प्रेंस पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी पर बड़ा आरोप लगाया.
मंतूराम पवार
मंतूराम ने कहा कि मुझे जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसलिए मैंने नाम वापस लिया था. मैंने अपने परिवार की रक्षा के लिए नाम वापस लिया था.
वहीं एक बड़ा बयान देते हुए मंतूराम ने कहा कि रमन सिंह ने जोगी के साथ मिलकर 2003, 2008 और 2013 में सरकार बनाई थी.
Last Updated : Sep 19, 2019, 2:45 PM IST