छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: अंतागढ़ के जिन्न ने इस बार रमन और जोगी को जमकर लपेटा है, क्या होगा असर - रमन सिंह पर अंतागढ़ टेपकांड में डील का आरोप

कथित तौर पर विधायक खरीद-फरोख्त के मामले में साथ ही अब जिस तरह से लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं, वहीं जाति मामलों में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके बेटे अमित जोगी घिर रहे हैं. इससे तो आने वाले समय में दोनों पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सामने मुसीबतें कम होती नहीं दिखती. मंतूराम ने पूर्व सीएम रमन सिंह, राजेश मूणत, अजीत जोगी और उनके बेटे पर 7.5 करोड़ की डील का बड़ा आरोप लगाया है.

फाइल फोटो

By

Published : Sep 11, 2019, 1:50 PM IST

Updated : Sep 11, 2019, 7:28 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ की सियासत में साल 2014 में हुए अंतागढ़ टेपकांड की गूंज 2019 में फिर सुनाई दे रही है और इस बार इसका शोर तेज है. कथित तौर पर खरीद-फरोख्त के इस मामले में पूर्व विधायक मंतूराम के बयान ने बवाल मचा दिया है. मंतूराम ने पूर्व सीएम रमन सिंह, राजेश मूणत, अजीत जोगी और उनके बेटे पर 7.5 करोड़ की डील का बड़ा आरोप लगाया है.

पैकेज
छत्तीसगढ़ की राजनीति में सबसे विवादित चेहरा अगर अंतागढ़ के पूर्व विधायक मंतूराम को कहा जाए तो गलत नहीं होगा. अंतागढ़ टेप कांड सामने आने के बाद मंतूराम का जैसा सब कुछ बदल गया. जिस पार्टी ने विधायक बनाया. उसी को छोड़कर भाजपा में चले गए और अब न घर के रहे न घाट के.

कथित तौर पर विधायक खरीद-फरोख्त के मामले में साथ ही अब जिस तरह से लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं, वहीं जाति मामलों में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके बेटे अमित जोगी घिर रहे हैं. इससे तो आने वाले समय में दोनों पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सामने मुसीबतें कम होती नहीं दिखती.

वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन का बयान

इसमामलों पर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन का कहना है कि लंबे समय से देश और प्रदेश में व्यक्ति आधारित राजनीति शुरु हो गई है. आज हम जो राजनीतिक परिदृश्य देख रहे हैं यह उसी का परिणाम है. प्रदेश में हुए सारे चुनावो में एक-दूसरे को हराने या वर्चस्व स्थापित करने का प्रयास होता रहा है. आज राजनीति में गिरते हालात और व्यक्तिगत स्तर गिरने को लेकर आज के हालात पर आश्चर्य नही होना चाहिए.

जोगी की बढ़ी मुश्किलें
अब छत्तीसगढ़ में जहां अंतागढ टेप कांड की राजनीति तेज हो गई है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके बेटे अमित जोगी की जाति को लेकर भी बवाल मचा हुआ है.
अमित जोगी जहां इस मामले में जेल तक पहुंच गए हैं, वहीं अजीत जोगी की भी मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं.

इधर 15 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह पर भी व्यक्तिगत तौर पर मंतूराम ने जहां खुले तौर पर आरोप लगाया है, इससे उनकी भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर कहते हैं कि प्रदेश की राजनीति में दो पूर्व मुख्यमंन्त्रियों के साथ चक्रव्यूह कसता नजर आ रहा हैं. वे कहते हैं कि इस कि इस चुनाव में भाजपा को मिली हार का सारा खामियाजा रमन सिंह को भोगना पड़ रहा है. इस मामले में संघ ने पहले ही अपना संदेश और आदेश ऊपर तक पहुंचा दिया था.

  • अंतागढ़ चुनाव के कुछ महीने बाद एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें पैसे के लेनदेन के कारण मंतूराम की नाम वापसी का जिक्र था.
  • इसी मामले में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद नए सिरे से जांच की जा रही है.
  • 5 सालों तक छत्तीसगढ़ में के मुखिया रहने वाले पूर्व सीएम रमन सिंह अंतागढ़ टेपकांड वाले मामले में अब सबसे ज्यादा निशाने पर हैं.
  • ऐसे में अब आने वाले समय मे दोनों को मुश्किलें कम होती नहीं दिखती.
Last Updated : Sep 11, 2019, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details