रायपुर:अंतागढ़ टेप कांड में मंतूराम पवार ने बड़ा बयान दिया है. वॉयस सैंपल टेस्ट के बाद मीडिया से बात करते हुए मंतूराम पवार ने कहा कि अंतागढ़ टेप कांड में जो कथित ऑडियो है उसमें उनकी ही आवाज है. वो मेकाहारा अस्पताल के ENT विभाग में वॉयस सैंपल टेस्ट के लिए आए थे यहां उन्होंने अपना वॉयस सैंपल दिया.
मंतूराम पवार का बड़ा बयान मंतूराम ने रमन और जोगी से बताया जान का खतरा
मंतूराम ने दोनों पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी से जान का खतरा बताते हुए पुलिस और प्रशासन से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. मंतूराम ने कहा है कि, 'टेप में मेरी ही आवाज है. अजीत जोगी से मेरी जो बातचीत हुई है, वही आवाज टेप में है. मैं चाहता हूं टेप में और जिन लोगों की आवाज है उनका वॉयस सैंपल लिया जाए ताकि सच्चाई सामने आए.'
मुझ पर दबाव बनाया गया था-मंतूराम
मंतूराम ने कहा कि, 'चुनाव से नाम वापस लेने के लिए मुझ पर दबाव बनाया गया था जिसके कारण उन्होंने अपना नाम वापस लिया था. मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है लेकिन मुझे जान का भी खतरा है. अगर मुझे कुछ होता है तो इसके अन्य आरोपी भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे. मुझे या मेरे परिवार को कुछ भी होता है तो इसके लिए दोनों पूर्व मुख्यमंत्री जिम्मेदार होंगे.'