Manoj Tiwari In BJP Parivartan Yatra: रायपुर में मनोज तिवारी का भूपेश बघेल पर तीखा हमला, कही ये बड़ी बात - भाजपा सांसद मनोज तिवारी छत्तीसगढ़ पहुंचे
Manoj Tiwari In BJP Parivartan Yatra बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला. तिवारी ने कहा कि 'भूपेश बघेल अति उत्साहित हैं. इसके कारण उनका राजनीतिक एक्सीडेंट होगा.'
रायपुर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने भाजपा सांसद मनोज तिवारी छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. तिवारी बिलासपुर के तखतपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा 2 में शामिल होंगे. रायपुर पहुंचने के बाद भाजपा सांसद ने भूपेश बघेल पर कई आरोप लगाए. सांसद ने कहा कि छत्तीसगढ़ को उसका हक भारतीय जनता पार्टी ही दिला सकती है.
परिवर्तन यात्रा से छत्तीसगढ़ में बदलेगी सरकार: मनोज तिवारी ने कहा छत्तीसगढ़ में जहां जहां से परिवर्तन यात्रा गुजर रही है वहां से बदवाल की बयार बहने लगी है. तिवारी ने कहा कि पहली बार छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए है. पूरा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आए.
कांग्रेस हल्के में ले रही चुनाव: मध्य प्रदेश में सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने पर भूपेश बघेल के हमले पर तिवारी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सांसद अगर विधानसभा में चुनाव लड़ रहे हैं यानी भाजपा चुनाव को गंभीरता से ले रही है. जबकि कांग्रेस चुनाव के लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. ये उनकी स्ट्रेटजी है.
गठबंधन सरकार पर तिवारी का हमला: गठबंधन सरकार पर भी मनोज तिवारी ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार सनातन धर्म को खत्म करने की बात कह रही है. लेकिन ये अगर अपनी सोच नहीं बदलेंगे तो किसी भी राज्य में कांग्रेस नहीं रह पाएगी.
छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का होगा सफाया:मनोज तिवारी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 75 प्लस के दावे पर भी हमला बोला. तिवारी ने कहा कि कांग्रेस किसी तरह राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इज्जत बचाए हुए थी लेकिन भूपेश बघेल के कर्मों के कारण यहां से भी उन्हें हार मिलेगी.