रायपुर : कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए हैं. मनोज मंडावी निर्वविरोध रूप से विधानसभा उपाध्यक्ष चुने गए हैं. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. सीएम भूपेश बघेल ने मनोज मंडावी के निर्विरोध विधानसभा उपाध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की.
रायपुर : मनोज मंडावी निर्विरोध चुने गए विधानसभा उपाध्यक्ष - विधानसभा उपाध्यक्ष
कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया, जिसके बाद ही वे निर्विरोध विधानसभा उपाध्यक्ष चुने गए.
मनोज मंडावी
भानुप्रतापपुर से कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी आदिवासी नेता के तौर पर जाने जाते हैं, मंडावी जोगी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. वे भूपेश बघेल कैबिनेट में मंत्री पद के भी बड़े दावेदार थे, लेकिन नए समीकरणों के तहत वे मंत्री बनने से वंचित रह गए थे. विधानसभा उपाध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने सभी का धन्यवाद किया.
मनोज मंडावी के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लग गई है. सभी सदस्यों ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं.
Last Updated : Nov 30, 2019, 3:34 PM IST