छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में लोन दिलाने के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख रुपये का लगाया था चूना - crime in raipur

छत्तीसगढ़ में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस भी कई केसों में कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला रायपुर का है. यहां मौदहापारा इलाके में लोन दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसे पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Raipur
ठगी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 6, 2021, 11:01 PM IST

रायपुर:मौदहापारा थाना अंतर्गत बैंक का एजेंट बनकर लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने और भी कई लोगों से धोखाधड़ी की होगी. फिलहाल इसकी जांच मौदहापारा पुलिस की तरफ से की जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मौदहापारा थाना प्रभारी यदुमणि सिदार ने बताया कि ढेबर सिटी निवासी मनीष सिंह एक निजी कंपनी में काम करता है. इसके अलावा खुद को फेडरल बैंक का एजेंट बताकर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देता है. मौदहापारा के रहने वाले शेख आरिफ अहमद की आरोपी से जान पहचान थी. शेख आरिफ को आरोपी मनीष ने फेडरल बैंक से 50 लाख रुपए लोन दिलाने का झांसा दिया था और उससे डेढ़ लाख रुपए की ठगी की थी.

शातिर आरोपी मनीष ने शेख आरिफ को बैंक से 50 लाख रुपए का लोन दिलाने का झांसा दिया और पीड़ित उसके झांसे में आ गया. आरोपी मनीष ने 50 लाख रुपए का लोन दिलाने के बदले में पीड़ित से डेढ़ लाख की मांग की. पीड़ित शेख आरिफ ने 50 हजार रुपए आरोपी मनीष के खाते में जमा कर दिए और 1 लाख रुपए आरोपी को नगद दे दिया.

आरोपी मनीष ने पीड़ित को लोन स्वीकृत होने का लेटर दिया इसके बाद पीड़ित आरिफ बैंक में गया तो पता चला कि लोन स्वीकृत ही नहीं हुआ है. जिसके बाद उसने राजधानी के मौदहापारा थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मनीष के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया. फिर उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया है. मौदहापारा पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ देवेंद्र खटूजा ने भी शिकायत की है. उसे आरोपी मनीष ने ग्लोबल वर्ल्ड बैंक का एजेंट बनकर झांसा दिया है फिलहाल इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details