Baghel Targets BJP On Manipur Violence: INDIA सांसदों के मणिपुर दौरे पर छत्तीसगढ़ में राजनीति, बीजेपी के दिखावे वाले बयान पर बरसे सीएम बघेल - Manipur Crisis
Baghel Targets BJP On Manipur violence मणिपुर में हिंसा और महिलाओं से बदसलूकी पर छत्तीसगढ़ में राजनीति जारी है. विपक्षी गठबंधन इंडिया के सांसदों ने इस मुद्दे पर मणिपुर का दौरा किया. इस दौरे को बीजेपी और एनडीए ने दिखावा करार दिया है. जिसके बाद सीएम बघेल ने बीजेपी पर पलटवार कर हमला बोला है. Manipur Crisis
INDIA सांसदों के मणिपुर दौरे पर छत्तीसगढ़ में राजनीति
By
Published : Jul 30, 2023, 6:18 PM IST
INDIA सांसदों के मणिपुर दौरे पर छत्तीसगढ़ में राजनीति
रायपुर: मणिपुर हिंसा और महिलाओं से बदसलूकी का मुद्दा छत्तीसगढ़ में छाया हुआ है. इस मुद्दे पर विपक्षी दलों के गंठबंधन इंडिया के सांसदों ने मणिपुर का दौरा किया. विपक्षी गुट के सांसदों ने राहत शिविरों का जायजा लिया. बीजेपी और एनडीए ने इस दौरे को विपक्ष का दिखावा बताया. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने एनडीए पर हमला बोला है. सीएम बघेल ने रायपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि" बीजेपी कमेटी बनाकर छत्तीसगढ़ में जाए तो ठीक है. विपक्ष अगर इंडिया टीम बनाकर चला गया तो यह दिखावा है."
मणिपुर में विपक्ष के दौरे पर एनडीए ने कसा तंज: मणिपुर हिंसा पर 16 राजनीतिक दलों के 21 सांसदों ने शनिवार को मणिपुर का दौरा किया. इस प्रतिनिधि मंडल में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (आईएनडीआईए) के सांसद शामिल थे. इस टीम ने चार राहत शिविरों का दौरा किया. जिसमें दो शिविर चुराचांदपुर, एक इंफाल और एक मोइरांग के राहत शिविर हैं. जिसे बीजेपी के गठबंधन एनडीए ने दिखावा करार दिया.
हमारी सांसद फूलो देवी नेताम ने जो बयान दिया है. उन्होंने बताया कि वहां भयावह स्थिति है. मैंने किसी से बात नहीं की है. लेकिन जो स्थिति है. वह बहुत भयावह है. वे लोग आएंगे तो प्रेस से भी बात करेंगे. यदि जो इंडिया की टीम गई है. तो जो बीजेपी वाले कमेटी बनाकर छत्तीसगढ़ में दौरा करते हैं. तो वह ठीक है. -भूपेश बघेल, सीएम, छ्त्तीसगढ़
90 दिन से मणिपुर जल रहा है: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "90 दिन हो गए हैं. मणिपुर जल रहा है. उसको रोकने के लिए डबल इंजन की सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है. वह बहाने ढूंढ रही है. आप हालात सुधार नहीं सकते तो दूसरे पर दोष मत दीजिए. अगर यह चीन का भी मामला है तो रोकने का काम भी आपका ही है. इसमें केंद्र सरकार की ओर से नाकामी कई गई है. चीन यदि इस प्रकार की हरकतें करवा रहा है तो यह मोदी सरकार की नाकामी है"
मणिपुर के मुद्दे पर लगातार कांग्रेस मोदी सरकार पर हावी: मणिपुर हिंसा पर लगातार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की तरफ से मोदी सरकार पर हमला किया जा रहा है. इससे पहले भी डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला किया था. अब इस बार सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है.