छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Mangal Rashi Parivartan 2023: मंगल ग्रह ने किया वृषभ राशि में गोचर, सभी राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिये - मंगल गोचर

Mangal Gochar 2023 ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह 13 जनवरी की शाम 7:36 पर वृषभ राशि में मार्गी हो गये. इससे पहले यह ग्रह 30 अक्टूबर को वक्री हुआ था. मंगल की इस स्थिति के कारण करीब 2 महीनों से चली आ रही परेशानी दुर्घटना और विवादों से लोगों को राहत मिलेगी. मंगल की चाल में बदलाव का असर विभिन्न राशियों पर पड़ेगा.

Mangal rashi parivartan 2023
मंगल राशि परिवर्तन 2023

By

Published : Jan 13, 2023, 9:56 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 11:00 PM IST

मंगल ग्रह ने शुक्रवार को वृषभ राशि में प्रवेश किया

रायपुर:ऐसा माना जाता है कि मंगल एक राशि में लगभग 45 दिन तक रहता है, लेकिन वृषभ राशि में 120 दिनों तक रहेगा. 13 नवंबर 2022 से मंगल इस राशि में है जो कि अब 13 मार्च तक रहेंगे. इसलिए मंगल का प्रभाव और बढ़ जाएगा.

मजबूत मंगल देता है शुभ फल: ऊर्जावान और इच्छाशक्ति ज्योतिष शास्त्र में नवग्रहों में से मंगल ग्रह को काफी महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. क्योंकि मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन सभी राशि के जातकों को प्रभावित करता है. मंगल ग्रह को ऊर्जावान और इच्छाशक्ति वाला ग्रह माना जाता है. यदि किसी जातक का मंगल ग्रह मजबूत होता है, तो वह व्यक्ति काफी पराक्रमी होता है और शुभ फल देता है.

कमजोर मंगल बढ़ाती है परेशानियां और अहंकार: जिस जातक की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर होता है. वह काफी घमंडी भी हो जाता है. मंगल वृषभ राशि और रोहिणी नक्षत्र में हैं. यह शुक्र की राशि और चंद्रमा का नक्षत्र है. इन ग्रहों के कारण महिलाओं से जुड़े विवाद बढ़ सकते हैं. सेना पुलिस और सुरक्षाबलों से जुड़ी महिलाओं की परेशानियां बढ़ सकती है. वाद विवाद होने की भी आशंका है.

मंगल मार्गी होने के लाभ: मंगल मार्गी होने से भूमि भवन, संपत्ति भवन निर्माण की सामग्री से जुड़े काम और बिजनेस बढ़ सकते हैं. पुराना कर्जा और विवाद खत्म होने लगेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. मंगल के मार्गी होने से अचानक मौसमी बदलाव भी हो सकते हैं. जिससे देश के उत्तरी हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है. वहीं कुछ लोगों के फालतू खर्चे भी बढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें:17 जनवरी को शनि करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, राशियों पर कैसा रहेगा प्रभाव, आइए जानते हैं

सीमाओं से जुड़े विवाद निपटने की बढ़ेंगी संभावनाएं: मंगल मार्गी होने से देश की सीमाओं से जुड़े विवाद निपट सकते हैं. आतंकी घटनाओं में कमी आ सकती हैं. सेना पुलिस और सुरक्षाबलों से जुड़े मामले सुलझ सकते हैं. विरोध प्रदर्शन खत्म होंगे. हालांकि प्राकृतिक आपदाएं आने और पहाड़, पुल, सड़कें दरकने की आशंका रहेगी.

इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव: मंगल की चाल में बदलाव होने से कर्क धनु और मीन राशि वालों के लिए समय अच्छा रहेगा. मेष वृषभ राशि कन्या मकर राशि वालों के लिए मिलाजुला समय रहेगा. मिथुन तुला वृश्चिक और कुंभ राशि वालों के लिए समय ठीक नहीं रहेगा.

हनुमान जी की करें अराधना: मंगल के अशुभ अवसर से बचने के लिए हनुमान जी की पूजा आराधना करनी चाहिए. लाल चंदन या सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए. तांबे के बर्तन में गेहूं रखकर दान करना चाहिए. लाल कपड़ों का दान करना चाहिए. मसूर की दाल का दान करें. शहद खाकर घर से निकले. हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. मंगलवार को बंदरों को गुड़ और चने खिलाए.

मंगल गोचर 2023 सभी राशियों पर प्रभाव

मेष राशि: राशि से दशम कर्म भाव में गोचर करते हुए मंगल गोचर 2023 का आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. कार्यक्षेत्र का विस्तार तो होगा ही, उच्चाधिकारियों से मधुर संबंध बनेंगे. सरकारी सर्विस के लिए आवेदन करना सफल रहेगा. विदेशी कंपनियों में सर्विस और नागरिकता के लिए प्रयास करना चाह रहे हैं, तो यह अवसर सर्वोत्तम रहेगा. किसी भी तरह के नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो, तो यह समय शुभ और अनुकूल है.

वृषभ राशि: राशि से नवम भाग्य भाव में गोचर करते हुए मंगल गोचर 2023 का प्रभाव कई तरह के अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव का सामना करवाएगा. ऐसा भी हो सकता है कि आपका कार्य कुछ समय के लिए होते होते रुक जाएगे लेकिन हताश ना हो. सफलता आपको ही मिलेगी. धर्म और अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. सोची-समझी रणनीति कारगर सिद्ध होगी. लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी. विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए समय बेहद अनुकूल रहेगा.

मिथुन राशि: राशि से अष्टम आयु भाव में गोचर करते हुए मंगल गोचर 2023 का प्रभाव बहुत अच्छा तो नहीं कहा जा सकता, क्योंकि स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. अग्नि विश तथा दवाओं के रिएक्शन से बचें, कार्य क्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं. हर कार्य निर्णय और बहुत सावधानीपूर्वक करने की आवश्यकता है. आपकी सूझबूझ आपके लिए ही लाभदायक रहेगी. कोर्ट कचहरी के मामले परेशान कर सकते हैं. लेकिन मान सम्मान में वृद्धि होगी. पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद हल होंगे. पारिवारिक मतभेद बढ़ने ना दें.

कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातक राशि सप्तम दांपत्य भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव मांगलिक कार्यों में थोड़ा विलंब ला सकता है. विवाह संबंधी वार्ता थोड़ा और आगे बढ़ जाएगी. दांपत्य जीवन में कड़वाहट ना आने दें. यह समय सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ाएगा. भावनाओं में बहकर लिया गया निर्णय नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है. अपनी रणनीति और योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे. शासन सत्ता का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा.

यह भी पढ़ें:Makar Sankranti Rashifal 2023: मकर संक्रांति से सूरज की तरह चमकेंगे इन राशियों के सितारे


सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातक राशि छठे शत्रु भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. काफी दिनों से प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे. केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में किसी भी तरह के सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना हो तो उस दृष्टि से भी मंगल ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा. अपने अदम्य साहस और पराक्रम के बल पर विषम परिस्थितियों को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे. कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत.

कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातक राशि पंचम विद्या भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए नई नई चुनौतियां ला सकता है. लेकिन शोध कार्य में लगे हुए छात्रों के लिए इनका गोचर बहुत शुभ रहेगा. प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी, इस लिहाज से अपने कार्य के प्रति चिंतनशील रहें. संतान संबंधी चिंता भी परेशान कर सकती है. नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के योग हैं. परिवार के वरिष्ठ सदस्यों और बड़े भाइयों से मतभेद को बढ़ने नहीं देना चाहिए.

तुला राशि: तुला राशि वाले जातक राशि चतुर्थ सुख भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव काफी मिलाजुला रहेगा. कार्यक्षेत्र का विस्तार तो होगा लेकिन किसी ना किसी कारण से पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना पड़ सकता है. आपकी अपने लोग षड्यंत्र करेंगे. इसके लिए सावधान रहना होगा. जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा. मकान अथवा वाहन खरीदना चाह रहे हैं, तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा. मित्रों और संबंधियों से अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग हैं.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातक राशि तृतीय पराक्रम भाव में गोचर करते हुए सूर्य बेहतरीन सफलता दिलाएंगे. साहस पराक्रम की वृद्धि तो होगी ही आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना होगी. ऊर्जा शक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे इस अवधि के मध्य परिवार में छोटे सदस्यों से मतभेद बढ़ने ना दें. धर्म और अध्यात्म के प्रति उन्नति रहेगी. धार्मिक कार्यों तथा अनाथालय आदि में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, और दान पुण्य करेंगे, तो सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें:Makar Sankranti: मकर संक्रांति कब है 14 या 15 जनवरी


धनु राशि: धनु राशि जातक राशि द्वितीय धन भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव सामान्य फल कारक ही रहेगा. स्वास्थ्य विशेष करके दाहिनी आंख से संबंधित समस्या से सावधान रहना पड़ेगा. परिवार में अलगाववाद की स्थिति ना उत्पन्न होने दे. पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद हल होने की प्रबल संभावना है. रचनात्मक एवं शोध परक कार्यों में सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे. प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी.

मकर राशि: मकर राशि में गोचर करते हुए सूर्य मान-सम्मान की वृद्धि तो कराएगा, लेकिन कहीं ना कहीं शारीरिक पीड़ा का सामना करना पड़ सकता है. शरीर में विटामिंस की कमी ना होने दें. केंद्र और राज्य सरकार के विभागों में किसी भी तरह के सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना है, अथवा नौकरी के लिए प्रयास करना हो तो यह समय सबसे उत्तम रहेगा. विवाह संबंधी वार्ता में थोड़ा विलंब होगा. ससुराल पक्ष से मतभेद बढ़ने ना दें. विदेश यात्रा का लाभ मिलेगा. पार्टनरशिप में व्यापार करने से बचें.

कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातक राशि से बारहवे व्यय भाव में गोचर करते हुए सूर्य अत्यधिक भागदौड़ और आर्थिक तंगी का सामना करवाएंगे. इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में नहीं देना चाहिए. अन्यथा आर्थिक हानि का सामना करना पड़ेगा. दांपत्य जीवन में भी कड़वाहट ना आने दे विदेश यात्रा का लाभ मिलेगा. किसी दूसरे देश का वीजा या नागरिकता के लिए प्रयास कर रहे हो तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा. कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले आपस में सुलझा लेना समझदारी रहेगी.

मीन राशि: मीन राशि वाले जातक राशि से एकादश लाभ भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. जो सफलता चाहे जैसी सफलता चाहे अर्जित कर सकते हैं. लेकिन परिवार के वरिष्ठ सदस्य अथवा बड़े भाइयों से मतभेद बढ़ने ना दे. शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा. केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में किसी भी तरह के बड़े टेंडर का आवेदन करना चाह रहे हो तो उस दृष्टि से ग्रह गोचर सफलता देगा. जो ठान लेंगे उसे पूरा करके ही छोड़ेंगे इसलिए अपने लक्ष्य का ध्यान रखें.

Last Updated : Jan 13, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details