रायपुर:प्रदेश में लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेसबुक और व्हाट्सएप में चैटिंग के दौरान ब्लैक मेलिंग की शिकायतें (Blackmailing complaints) मिल रही है. सोशल साइट के जरिए ब्लैकमेलिंग जैसे मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर मनेंद्रगढ़ के विधायक विनय जायसवाल (MLA Vinay Jaiswal) ने रायपुर एसएसपी अजय यादव (SSP Ajay Yadav) से शिकायत की है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. क्योंकि उनका एक कार्यकर्ता भी अश्लील सोशल साइट्स (porn social sites) में ब्लैक मेलिंग का शिकार हुआ है. इस तरह से ब्लैक मेलिंग के मामले में कुछ लोगों ने आत्महत्या भी कर ली है.
मनेंद्रगढ़ विधायक ने रायपुर एसएसपी से ब्लैकमेलिंग मामले को लेकर की शिकायत - porn social sites
सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैक मेलिंग (Blackmailing complaints) के मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल (Blackmailing complaints) ने रायपुर एसएसपी से की शिकायत की. पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
ऐसे लोग खासतौर पर युवा पीढ़ी को अपना शिकार बनाते हैं. सोशल मीडिया में अश्लील तस्वीर या वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लोगों से 5 हजार रुपए से लेकर लाखों रुपए तक की डिमांड करते हैं. ऐसे मामलों में पुलिस को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
पुलिस भी मानती है कि सोशल मीडिया से साइबर क्राइम बढ़ा है. कुछ सालों में सोशल मीडिया के माध्यम से अलग-अलग तरीके से ब्लैकमेलिंग की जा रही है और पैसा नहीं देने पर पीड़ित को डराया और धमकाया जाता है. डर और बदनामी के कारण लोग ब्लैकमेलिंग के शिकार हो रहे हैं. पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में पुलिस एफआईआर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.